स्कूल बंद किए, दारू की दुकानें खोलीं... यूपी में School मर्जर पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का संसद में हल्ला बोल
Dharmendra Yadav News: समाजवादी पार्टी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान यूपी के स्कूल मर्जर मुद्दे को जोर-शोर उठाकर सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल मर्जर दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश के तहत हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख 26 हजार 12 स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, 5000 स्कूल मर्जर कर दिए गए हैं. 2 लाख से ज्यादा टीचरों की भर्ती रोक दी गई है.
धर्मेंद्र यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जहां एक तरफ PDA परिवार के बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ यूपी सरकार ने उन इलाकों में 27 हजार से ज्यादा दारू की दुकानें खोल दी हैं.
No comments