Video Viral: बाइक पर किया बच्चे को किडनैप; लोगों ने दौड़ाया तो सड़क पर फेंककर भागे

अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है.
यहां कुछ युवक एक बच्चे को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर लेकर चले जा रहे थे. चीख रहे बच्चे को किडनैप होता देख आस पास के लोगों ने उनका पीछा किया. ऐसे में किडनैपर्स घबरा गए और वे बच्चे को सड़क पर ही फेंककर फरार हो गए. पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ है. किसी तरह से बच्चा बाल बाल बचा.
बच्चे के पिता ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने किया चार लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटों के अंदर मामले को सुलझा लिया है और चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस बारे में बात करते हुए डीएसपी ने बताया कि उन्हें एक शिकायत मिली थी कि किसी बच्चे को किडनैप किया जा रहा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसी के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार किया गया और कार्रवाई शुरू की गई.
Copyright 2024 All Rights Reseved by Himachal Fast News
No comments