13 साल की दिव्यांग बच्ची के कपड़ों पर बहन को दिखे अनहोनी के दाग फिर रोहित और सुजल पकड़े गए तो खुला खौफनाक राज..

आपको बता दें कि पीड़िता की बहन ने सुजल समेत 3 युवकों के खिलाफ पॉक्सो, एससी/एसटी और दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विकास जायसवाल को सौंपी गई थी. शुरुआती जांच में दो युवकों की कोई भूमिका नहीं मिला, जबकि एक नए आरोपी रोहित उर्फ रॉकी का नाम सामने आया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली थी, जिसमें उन्हें रोहित संदिग्ध के तौर पर नजर आया.
इसके बाद पुलिस ने रोहित और सुजल को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस के मुताबिर दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद उन्हें अरेस्ट कर लिया गया. आरोपी सुजल एक कपड़ा दुकान पर काम करता है, जबकि रोहित सैलून पर काम करता है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने मिलकर रात करीब 11 बजे वारदात को अंजाम दिया था.
क्या है पूरी वारदात?
मासूम दिव्यांग पीड़िता हजरतगंज इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है. उसकी बड़ी बहन के मुताबिक परिवार रात का खाना खाकर सो गया था. तभी पड़ोस में रहने वाले लड़के छोटी बहन को जबरदस्ती अपने साथ ले गए. उन्होंने कथित तौर पर उसके साथ गंदा काम किया. फिर उसे घर के पास ही छोड़ दिया. बहन ने पीड़िता के कपड़ों पर खून के निशान देखें. इसके बाद उसे शक हुआ तो पूरा मामला सामने आया.
बच्ची ने इशारों में बताई पूरी बात
बोलने में असमर्थ दिव्यांग बच्ची ने इशारों ही इशारों में सारी दर्दनाक घटना बताई. जब उसे आरोपी लड़कों को दिखाया गया, तो उसने फिर से इशारों से उनकी पहचान की. इसके बाद उसकी बहन तुरंत हजरत गंज पुलिस स्टेशन गई और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी.
No comments