Recent Posts

Breaking News

बनारस के फेमस मुस्लिम बहुल इलाके दालमंडी में पहुंच गए टॉप अफसर, 17.5 मीटर चौड़ी सड़क के लिए क्या क्या टूटेगा?

Varanasi News

Varanasi News

Varanasi News: वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने वाले रास्ते को और सुगम बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके लिए मुस्लिम बहुल इलाके 'दालमंडी' में चौड़ीकरण किया जाएगा. साथ ही यहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान भी शुरू होगा. इस योजना का जायजा लेने के लिए जब नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ इलाके का निरीक्षण किया, तो वहां हलचल मच गई. नगर आयुक्त ने उन सभी गलियों, सड़कों और इमारतों का बारी-बारी से निरीक्षण किया जो सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने गंदगी, कूड़े के ढेर और बहते सीवर को देखकर नाराजगी जाहिर की और अधिकारियों को तुरंत जरूरी दिशा-निर्देश दिए.  

आपको बता दें कि नई सड़क इलाके से दालमंडी होते हुए चौक थाने के पास तक लगभग 17.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पिछले वाराणसी दौरे पर इस परियोजना की आधारशिला रखी थी. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हाल ही में इसकी घोषणा की थी.  अब इस पर काम जमीनी स्तर पर शुरू होता दिख रहा है. 

निरीक्षण के बाद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण और सीवर की समस्या भी देखी गई है. उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं का समाधान अभियान चलाकर किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अतिक्रमण हटाने का काम आज से ही शुरू हो जाएगा. दालमंडी में बहते सीवर के बारे में उन्होंने कहा कि 'सीवर लाइनों के ऊपर लोगों ने निर्माण कर लिया है, जिसे ट्रेंचलर विधि से हल किया जाएगा.'


No comments