Recent Posts

Breaking News

बारिश का कहर! सीतापुर में नाना के साथ सो रहीं 2 किशोरियों के ऊपर गिरी दीवार, दोनों की मौत, CM योगी ने लिया एक्शन.

  

Sitapur, Sitapur news, Sitapur viral news, Sitapur news, Sitapur latest news, Sitapur rain, up news, rain in up, सीतापुर, सीतापुर न्यूज, यूपी न्यूज, यूपी में बारिश, हादसे, बारिश से हादसे, यूपी सरकार, सीएम योगी
Sitapur news

UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां तेज बारिश के चलते कच्ची दीवार गिर पड़ी और मलबे में दबकर 2 बच्चियों की मौत हो गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग भी घायल हुआ है. बता दें कि खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया हैं. 


सीतापुर में क्या हुआ?

ये पूरा मामला सीतापुर जनपद के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरनदेशपुर से सामने आया है. तेज बारिश की वजह से यहां रहने वाले प्रमोद रावत के घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिरी. 

इसकी चपेट में उसकी 2 बच्चियां आ गईं. दोनों बच्चियां आपस में सगी बहन हैं. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जो बुजुर्ग राजाराज हादसे में घायल हुए हैं, वह इन बच्चियों के नाना बताए जा रहे हैं.

नाना के साथ सो रहीं थी दोनों बच्चियां

मीडिया रिपोर्ट सी माने तो मृतक बच्चियां अपने नाना के साथ सो रही थीं.  बारिश लगातार जारी थी. तभी अचानक कच्ची दीवार उनके ऊपर गिर गई और तीनों इसकी चपेट में आ गए. मृतक बच्चियों के नाम 14 साल की शीतल और 12 साल की शिवांशी है. 

सीतापुर में हुआ हादसा. घटना स्थल की फोटो.

सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

सीतापुर में हुए हादसे का खुद मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चियों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाएं. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कर उनके समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए हैं. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

यूपी में भारी बारिश से बिगड़े हालात

बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार भारी बारिश का सिलसिला जारी है. यूपी के 17 जिले इस समय बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा-यमुना दोनों के प्रहार से यूपी में हाहाकार मचा हुआ है.  बाढ़ और बारिश की वजह से लगातार हादसे भी सामने आ रहे हैं. 


बारिश में इन बातों का रखें ध्यान

बारिश के समय कुछ बातों का ध्यान हमें रखना चाहिए. 

1- कच्ची दीवारों से दूर रहें. कच्चे मकानों से दूरी बनाकर रखें.

2- पेड़ों भी दूरी बनाकर रखें, बारिश के दौरान पेड़ गिर सकते हैं और घटना हो सकती है.

3- भारिश बारिश के दौरान ज्यादा सफर करने से बचें. इस दौरान सड़कों पर फिसलन भरी होती है. ऐसे में सावधान रहें.

No comments