Recent Posts

Breaking News

कानपुर में आवारा कुत्तों ने 21 साल की वैष्णवी के चेहरे को बुरी तरह नोच डाला, गाल दो हिस्सों में फट गए... 17 टांके लगे

Kanpur Stray Dogs Attack News

Kanpur Stray Dogs Attack News

Kanpur News: कानपुर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां कॉलेज से घर लौट रही एक बीबीए छात्रा पर कुत्तों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कुत्तों ने न केवल उसे सड़क पर गिराया, बल्कि उसके चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला, जिससे उसके गाल दो हिस्सों में फट गए और नाक पर भी गहरा जख्म हो गया. इस हमले के बाद छात्रा को 17 टांके लगे हैं. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. परिजनों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर होम में रखने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी और के साथ ऐसी घटना न हो. 

यह घटना श्याम नगर क्षेत्र की है. स्थानीय निवासी आशुतोष ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी वैष्णवी साहू, एलन हाउस रूमा कॉलेज में बीबीए की अंतिम वर्ष की छात्रा है. 20 अगस्त को जब वह कॉलेज से लौट रही थी, तब मोहल्ले के मधुवन पार्क के पास बंदर और आवारा कुत्ते आपस में लड़ रहे थे. 

इसी दौरान, तीन कुत्तों ने वैष्णवी पर अचानक हमला कर दिया. वह बचने की कोशिश में भागी, लेकिन कुत्तों ने उसे दोबारा गिराकर नोच डाला. उसकी चीखें सुनकर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और कुत्तों को भगाया. तब तक वह खून से लथपथ हो चुकी थी. 

परिवार के लोग तुरंत उसे काशीराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके गाल और नाक पर कुल 17 टांके लगाए. इस हमले के बाद वैष्णवी कुछ खा-पी नहीं पा रही है और उसे स्ट्रॉ के जरिए सिर्फ तरल पदार्थ ही दिए जा रहे हैं. 


No comments