Recent Posts

Breaking News

मुरादाबाद में 250 रुपए किराए पर मुलायम सिंह यादव को मिली थी कोठी, DM अनुज सिंह ने अब ये किया उसके साथ

Moradabad News

Moradabad News

मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह ने सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को दी गई कोठी का आवंटन निरस्त कर दिया. यह कोठी 13 जुलाई 1994 को 250 रुपए मासिक किराए पर दी गई थी. जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी की लोकल यूनिट को 30 दिन में कोठी खाली करने का आदेश दिया है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद नामांतरण नहीं होने से आवंटन रद्द किया गया. 

1 महीने में कोठी खाली करने का नोटिस

बता दें कि यह कोठी सिविल लाइंस के पॉश इलाके में स्थित यह कोठी करीब 1000 वर्ग मीटर में फैली है. वर्तमान में इसमें समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय चल रहा है. यह कोठी ग्राम छावनी में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पास स्थित है और राज्य सरकार की संपत्ति है. ऐसे में एडीएम फाइनेंस ने सपा जिलाध्यक्ष को नोटिस भेजकर 1 माह में कोठी खाली करने का निर्देश दिया है. प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद कोठी का नामांतरण नहीं कराया गया. नियमानुसार, किसी सरकारी आवंटन के मूल लाभार्थी की मृत्यु होने पर संपत्ति का नामांतरण आवश्यक होता है.चूंकि ऐसा नहीं किया गया, इसलिए प्रशासन ने आवंटन को समाप्त कर दिया.

पीलीभीत में भी सुप्रीम कोर्ट लगा चुका है फटकार

बता दें कि बीते दिनों पीलीभीत में भी 115 रुपये जैसे मामूली किराए पर मिले एक ऑफिस स्पेस को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सपा को कड़ी फटकार लगाई थी. यह मामला तब सामने आया था जब सपा ने पीलीभीत की नगर पालिका परिषद के बेदखली आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्य बागची की बेंच ने सुना और सख्त टिप्पणी की. सपा की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ दवे को बेंच ने साफ शब्दों में कहा कि यह धोखाधड़ी से आवंटन का मामला नहीं, बल्कि 'बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग करके धोखाधड़ी से कब्जा/ करने का मामला है

No comments