Recent Posts

Breaking News

28 साल के पति संजय ने रोटी बनाने को कहा तो पत्नी लालबुची ने सीधे सीने में घोप दिया चाकू! बलिया में हुआ ये सब

Balia News

Balia News

पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर अक्सर ऐसी खबरें सामने आती हैं, जिनसे इस रिश्ते पर से भी भरोसा उठने सा लगता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सामने आया है. यहां एक महिला ने घर में खिचड़ी बनाई थी, लेकिन पति ने रोटी बनाने की जिद की. दोनों के बीच रोटी को लेकर ऐसा बखेड़ा खड़ा हुआ कि महिला ने पति के सीने में सीधे चाकू से ही वार कर दिया. डॉक्टरों ने पति को मऊ के अस्पताल में रेफर कर दिया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. 

रसड़ा के महावीर अखाड़ा इलाके का है मामला

ये घटना मंगलवार रात रसड़ा के महावीर अखाड़ा इलाके में सामने आई है. यहां के रहने वाले 28 साल के संजय कुमार पर उसकी पत्नी लालबुची देवी ने ही चाकू से हमला कर दिया. पीटीआई ने डीसीपी आलोक गुप्ता के हवाले से बताया है कि घर में आटा नहीं होने की वजह से महिला ने अपने पति और तीन बच्चों के लिए खिचड़ी बनाई थी. 

बाद में संजय जब घर आया, तो उसने पत्नी से रोटी बनाने की जिद की. पत्नी ने इनकार कर दिया. फिर इसके बाद दोनों में तीखी बहस होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि लालबुची देवी का पारा चढ़ गया और उसने रसोई से चाकू उठा कर सीधे पती के सीने पर वार कर दिया. संजय को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से डॉक्टरों ने उसे मऊ के अस्पताल में रेफऱ कर दिया. अबतक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है पर इस घटना की जांच हो रही है.

No comments