जेल से बाहर आने के 2 महीने बाद पत्नी को मारा, गाजियाबाद के सुमित गुप्ता ने कविता संग ये क्यों किया? वजह चौंका देगी.
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी. आरोपी पति ने पत्नी पर चाकू से कई वार किए. फिर पत्नी का गला रेतकर उसे मार डाला. इस हत्याकांड से इलाके में हड़कंप मच गया.
2 साल पहले हुई थी सुमित की कविता से शादी
ये पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी के अंकुर विहार थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां सोमवार के दिन सुमित गुप्ता ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी कविता गुप्ता की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों की शादी 2 साल पहले ही हुई थी. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुमित गुप्ता का विवाह राम पार्क एक्सटेंशन निवासी कविता गुप्ता से हुआ था. शादी के कुछ ही महीनों बाद सुमित एक गोलीकांड के मामले में हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. लगभग 2 साल तक जेल में रहने के बाद वह करीब दो महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था. रिहा होने के बाद से सुमित ऑटो चलाकर परिवार का खर्चा चला रहा था.
जेल से बाहर आने के बाद से ही सुमित पत्नी पर अवैध संबंधों का शक करता था और हर दिन अपनी पत्नी से विवाद करता था. सोमवार शाम को भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई. आरोप है कि गुस्से में आकर सुमित ने घर की रसोई से चाकू उठाया और पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में कविता की मौके पर ही मौत हो गई.
पत्नी की चीख सुनकर लोग हुए जमा
बताया जा रहा है कि पत्नी कविता की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. जब तक लोग आए, तब तक सुमिता पत्नी को मार चुका था. लोगों ने फौरन पुलिस को मामले की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही एसीपी ज्ञान प्रकाश राय और अंकुर बिहार थाना पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार चाकू बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना से मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उन्होंने इंसाफ की मांग की है. पीड़ित परिवार का ये भी कहना है कि कविता ने उन्हें बताया था कि सुमित चाकू दिखाकर उसे धमकाता रहता है.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर SHO अंकुर बिहार ने बताया, शव को कब्जे में लेकर, उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी से भी पूछताछ की जा रही है.
No comments