Recent Posts

Breaking News

मेरठ में 45 साल के फिरोज से अपनी 16 साल की लड़की की शादी करानी चाहती थी मां, 3 दिन तक बंद कमरे में क्या-क्या हुआ?

Meerut Crime News

Meerut Crime News: मेरठ में अपनी बहन के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची 16 साल की एक नाबालिग किशोरी ने अपनी ही मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नाबालिग किशोरी का आरोप है कि उसकी मां जबरन उसकी शादी 45 साल के एक अधेड़ से करना चाहती है. किशोरी का आरोप है कि विरोध करने पर मां ने उसे तीन दिन तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा. इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप किया. किशोरी ने बताया कि वह किसी तरह अपनी जान बचाकर अपनी बहन के घर पहुंची और पुलिस से शिकायत की.

यह पूरा मामला मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली 16 साल की नाबालिग किशोरी अपनी बहन के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. शिकायत पत्र देते हुए उस ने आरोप लगाया कि उसकी मां 45 साल के फिरोज नाम के व्यक्ति से उसकी शादी करना चाहती है. मना करने पर उसके साथ मारपीट करती है. 2010 में उसके पिता की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही फिरोज का वहां आना जाना है. किशोरी का आरोप है कि उसको फिरोज के साथ कमरे में भी बंद कर दिया गया था. किशोरी का कहना है कि उसने सब बात अपनी बहन को बताई और अब शिकायत करने यहां आई है. किशोरी ने बताया कि वह आठवीं तक ही पढ़ी है.

पीड़िता की बहन ने क्या बताया?

साथ आई पीड़िता की बहन ने बताया कि 'बहन के साथ जो हुआ है उसकी शिकायत करने हम यहां आए हैं. मां के फिरोज नाम के व्यक्ति के साथ अवैध संबंध हैं. मां नाबालिग बहन की शादी उसी के साथ करना चाहती है. जब बहन ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. तीन दिन कमरे में बंद रखा गया.' 

हालांकि अभी इस मामले में कोई पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. मगर पुलिस ने पीड़िता से जांच की बात कही है. 

No comments