Recent Posts

Breaking News

पत्नी सुनीता ने पति हंसराम को नीले ड्रम में कैसे भरा... 8 साल के बेटे हर्षल ने उस रात की एक-एक बात बता दी

Hanshram Murder Case

Hanshram Murder Case

यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हंसराम की उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर राजस्थान में जैसे हत्या की, सबको मेरठ का मुस्कान कांड याद आ गया है. मेरठ की मुस्कान की तरह ही हंसराम की पत्नी सुनीता ने उसे मारकर नीले ड्रम में भर दिया था. फिर अपने तीनों बच्चों को लेकर आशिक के साथ फरार हो गई थी. वैसे पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया है. इस बीच हंसराम और सुनीता के सबसे बड़े आठ साल के बेटे हर्षल ने इस मर्डर मिस्ट्री की पूरी आंखों देखी कहानी सुना दी है. हर्षल ने एक-एक डिटेल बताई है कि जिस रात उसके पिता को सुनीता का आशिक मार रहा था, उस रात आखिर क्या-क्या हुआ था. हर्षल की इस गवाही ने पूरे मामले में एक नया ट्विस्ट ला दिया है. 

8 साल के हर्षल ने बताया कि उस रात उसके पापा हंसराम, मां सुनीता और अंकल जितेंद्र (सुनीता का आशिक) तीनों ने एक साथ शराब पी थी. बेटे के मुताबिक मां ने दो पैग लिए थे जबकि अंकल और पापा ने ज्यादा शराब पी थी. उसके बाद पापा उसकी मां को मारने लगे. इस पर अंकल ने उनको बचाया इस दौरान उसकी मम्मी ने तीनों बच्चों को सोने के लिए भेज दिया और सुला दिया. रात के समय जब हर्षल की नींद खुली तो उसने देखा कि उसके पापा बेड पर पड़े हुए हैं. 

सुबह कैसे नीले ड्रम में डाला गया हंसराम? 

हर्षल ने बताया कि सुबह जब वो उठा तो उसने देखा कि पापा बेड पर ही पड़े हुए हैं और उसकी मम्मी और अंकल वहां पर खड़े हुए हैं. कुछ देर में उसके अंकल और मम्मी ने नीले ड्रम में पानी भरा हुआ था. उसको खाली किया और उसमें पापा को डाल दिया और उसमें नमक डालकर ड्रम को छुपा दिया. उसके बाद उसके अंकल जितेंद्र और उसकी मां उनको लेकर एक ईंट के भट्टे पर पहुंची. हर्षल ने बताया कि उस भट्टे पर काम करने वाले कुछ लोग उसके अंकल के जानने वाले थे. इसलिए वो लोग वहां गए थे. पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और पुलिस वहां पहुंच गई और उनको पकड़ लिया. 

बीड़ी से सुनीता को जलाता था हंसराम, बेटे के गले पर भी मारी थी ब्लेड

8 साल के मासूम ने अपने पिता हंसराम के भी एक क्रूर चेहरे का पर्दाफाश किया है. मासूम हर्षल ने बताया कि उसके पापा उसकी मम्मी के साथ मारपीट करते थे और बीड़ी पीकर उससे मां को जलाते थे. उसने कहा कि एक बार 15 अगस्त को उसके पिता ने गुस्से में उसके ऊपर भी ब्लेड से हमला किया था. वो अपने गले पर ब्लेड का निशान भी दिखाता था. 

मां के आशिक के बारे में बेटे ने क्या बताया? 

हंसराम की हत्या में सुनीता के साथ उसके मकान मालिक का बेटा जितेंद्र भी आरोपी है. हर्षल उसे अंकल बोल रहा है. हर्षल के मुताबिक अंकल जितेंद्र आए दिन उसके घर आते थे और उसकी मां के साथ रहते थे. वो उनको प्यार करते थे और टॉफी जैसी चीजें लाकर देते थे. उसके अंकल ने उसका एडमिशन स्कूल में करवाया था. लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही उसके पिता ने उसकी मां के साथ मारपीट की थी.

नीले ड्रम वाली इस मर्डर मिस्ट्री में पुलिस ने क्या बताया? 

पुलिस ने हंसराम की पत्नी सुनीता उर्फ लक्ष्मी और उसके प्रेमी जितेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों ने पहले 15 अगस्त की रात शराब पार्टी की. उसके बाद जितेंद्र और सुनीता ने मिलकर तकिए से मुंह दबाकर हंसराम की हत्या कर दी. रात भर दोनों हंसराम के शव के पास बैठे रहे. अगले दिन सुबह घर पर रखे नीले ड्रम में हंसराम के शव को डाला व उसके साथ नमक डाला. उसके बाद जितेंद्र अपनी बाइक से सुनीता व उसके तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया.

पुलिस ने कहा की सुनीता और जितेंद्र के बीच 4 महीने से अफेयर चल रहा था और दोनों के बीच अवैध संबंध थे. इसकी जानकारी कुछ दिन पहले हंसराम लग गई थी. इसलिए आए दिन हंसराम सुनीता के साथ मारपीट करता व घर में लड़ाई करता था. इससे परेशान होकर सुनीता और जितेंद्र ने हंसराम को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की. 

खैरथल तिजारा पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि तीनों मिलकर आए दिन शराब पार्टी करते थे. जितेंद्र ने सुनीता हंसराम के बच्चों को अपनाने की बात कही. इसलिए सुनीता भी उसके साथ रहने के लिए तैयार हो गई थी. पुलिस ने कहा कि ड्रम में नमक होने के कारण शरीर पर जगह जगह कट के निशान हो गए थे. इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हंसराम के शरीर पर कितने निशान थे और मौत का कारण क्या रहा. 

शाहजहांपुर का रहने वाला था मृतक

मृतक हंसराम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवाडिया नवाजपुर का रहने वाला हंसराम उर्फ सूरज था. हंसराम करीब डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों के साथ यहां किराए के कमरे में रहने आया था और ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था.

No comments