लखनऊ में BJP नेत्री प्रेमलता सिंह का चोरों ने दबाया गला, वो हो गईं बेहोश... फिर बदमाश घर में ये कांड कर हुए फरार.
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में बीजेपी मंडल अध्यक्ष प्रेमलता सिंह उर्फ शीलू सिंह के घर दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है. महिला के घर से चोर 1.40 लाख रुपए नगद के साथ लाखों के गहनें अपने साथ लेकर गए हैं. बता दें कि ये घटना तब हुई जब प्रेमलता सिंह अपने पोते को स्कूल से लेने गई थीं. लेकिन जैसे ही घर पहुंची मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखकर वह दंग रह गईं. ऐसे में वह अंदर जाकर चोर को पकड़ने की कोशिश करने लगीं.इस दौरान चोर उनका गला दबाकर भाग निकले.
दोपहर में घर में घुसकर चोरों ने उड़ाए लाखों
प्रेमलता सिंह के घर ये चोरी दोपहर करीब 1:15 पर हुई है. इस दौरान वह घर का मेन डोर लॉक करके अपने पोते को स्कूल से लेने गईं थीं. लेकिन जैसे ही वह घर पर पहुंची उन्हें दरवाजे का मेन लॉक टूटा मिला और घर के अंदर से आहट सुनाई दी. अवाज लगाने पर अंदर से युवक ने जवाब दिया कि 'काम करने आए हैं.'
इतना कहते ही एक चोर दीवार फांदकर बाहर कूद गया. वहीं जब प्रेमलता ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने उनका गला दबा दिया जिससे वह तुरंत बेहोश हो गईं. इस दौरान मौका पाकर तीनों चोर 50 मीटर दूर खड़ी बाइक से फरार हो गए. बदमाश घर से करीब ढाई सौ ग्राम सोना, चांदी के जेवर, कीमती कपड़े और 1.40 लाख रुपए नगद ले गए हैं. चोरी हुए गहनों और सामान की कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है. जैसे ही प्रेमलता को होश आया उन्होंने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर किया जिसे सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले थे. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
No comments