Recent Posts

Breaking News

बुलंदशहर के अंकित गोयल ने मेघा दुबे संग की थी लव मैरिज, अब उसके अंतिम संस्कार में भी नहीं आई पत्नी, हुआ क्या?

Bulandshahr, Bulandshahr news, Bulandshahr crime news, Mainpuri, Mainpuri news, Mainpuri crime news, up news, up viral news, बुलंदशहर, मैनपुरी, यूपी न्यूज, यूपी वायरल न्यूज

UP News

UP News:  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर पति द्वारा अपनी जान देने का मामला सामने आया है. दोनों ने 9 साल पहले लव मैरिज की थी. दोनों ही बैंक अधिकारी हैं. अब मृतक की मां ने अपनी बहू के खिलाफ तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने भी मामले में केस दर्ज कर लिया है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि उनकी बहू का अन्य शख्स के साथ संबंध था. इसकी वजह से पति-पत्नी में अक्सर तनाव रहता था. पत्नी तलाक और 20 लाख रुपये लेने की मांग कर रही थी. मगर पति साथ रहने की बात करता था.  

अंकित गोयल और मेघा दुबे ने की थी लव मैरिज

मेघा दुबे और अंकित गोयल की शादी 18 अप्रैल 2017 में हुई थी. दोनों की लव मैरिज थी. दोनों ही बैंक अधिकारी थे. अंकित गोयल बुलंदशहर का रहने वाला था तो वहीं मेघा दुबे मैनपुरी की रहने वाली है.

दोनों की शादी भी मैनपुरी में ही हुई. दोनों बरेली बैंक में तैनात थे. यहां से दोनों के बीच प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंच गई. शादी हो भी गई. मगर कुछ दिनों बाद दोनों के बीच विवाद रहने लगा.

कई सालों तक चले विवाद के बाद अंकित ने दुनिया छोड़ने का ही फैसला कर लिया. बुलंदशहर स्थित एक होटल में उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी.


मृतक की मां ने लगाए बहू पर गंभीर आरोप

मृतक अंकित गोयल की मां रूपा देवी ने बताया, बहू मेघा दुबे बेटे को प्रताड़ित करती थी. वह तलाक और 20 लाख रुपये चाहती थी. परिजनों का ये भी कहना है कि मेघा का किसी अन्य शख्स के साथ रिश्ता था. इसी को लेकर दोनों के बीच तनाव बना हुआ था. 

बता दें कि पति अंकित गोयल की मौत के बाद भी उसकी पत्नी मेघा दुबे पति के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुईं. परिवार का कहना है कि मेघा की वजह से ही उनके बेटे ने इतना बड़ा कदम उठाया है.


पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर शंकर प्रसाद (एएसपी  सिटी) ने बताया,  नगर के होटल में अंकित नाम के युवक का शव मिला है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों ने पत्नी पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कार्रवाई की जा रही है.

No comments