फॉर्च्युनर वाले शहाबुद्दीन ने लखनऊ के सर्विस सेंटर पर निकाल ली पिस्टल, सुपरवाइजर को बट से मारा फिर पुलिस ने ये किया.
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित टोयटा वर्कशॉप में समाजवादी पार्टी की एक नेता की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है. जानकारी मिली है कि सुल्तानपुर निवासी सपा नेता शहाबुद्दीन उर्फ इरफान अपने भाई शावेज उर्फ खुर्रम के साथ अपनी फॉर्च्यूनर कार की सर्विस के लिए वर्कशॉप पहुंचे था. आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद दोनों भाइयों ने वर्कशॉप सुपरवाइजर पर पिस्टल तान दी. शहाबुद्दीन ने पिस्टल की बट से सुपरवाइजर पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इस घटना से वर्कशॉप में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने इस मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. जांच में पता चला कि आरोपी शहाबुद्दीन उर्फ इरफान माफिया मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का करीबी है.
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों को सुल्तानपुर के खैराबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ में हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उधर सुल्तानपुर के कोतवाली नगर स्थित खैराबाद के निवासी दोनों भाइयो के कारनामों की किसी को कानो कान खबर तक नहीं थी. मगर बुधवार को जब खबर सामने आई तब लोगों को घटना की जानकारी हुई. आरोपी की फोटो सपा प्रमुख के साथ भी सामने आई है. हालांकि इस तस्वीर की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.
No comments