लखनऊ में मर्चेंट नेवी अफसर अनुराग सिंह की पत्नी मधु की संदिग्ध हालात में मौत, कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं

Lucknow Crime News: लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर की पत्नी ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. उसका शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला. पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने आत्महत्या कर ली. लेकिन मृतका के घर वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या के बाद फांसी का रूप दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल जारी है.
अब तक क्या सामने आया?
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित ओमेक्स वाटर एस्केप सोसायटी में रविवार रात 8 बजे के करीब 26 वर्षीय मधु सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मधु, मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर अनुराग सिंह की पत्नी थी. दोनों की शादी फरवरी 2025 में हुई थी. परिवारवालों का आरोप है कि मधु की हत्या करके उसे फंदे पर लटकाया गया, ताकि मामला आत्महत्या का लगे.
मधु के पिता ने ये बताया
मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार रात आठ बजे उनकी बेटी ने अपनी बड़ी बहन प्रिया को फोन करके बताया था कि अनुराग ने उसके साथ मारपीट की है. इसके बाद सुबह से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ. हमें सोमवार दोपहर को जानकारी दी गई. साफ है कि उसे रात में ही मार डाला गया और बाद में सुसाइड का नाटक रचा गया.
मधु के पिता ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शादी के बाद से अनुराग लगातार दहेज की मांग कर रहा था. मारपीट और धमकियों का सिलसिला जारी था. होली के बाद जब मधु फिर ससुराल लौटी, तो प्रताड़ना और बढ़ गई. परिजनों का दावा है कि मधु गर्भवती थी, लेकिन अनुराग ने जबरदस्ती उसका अबॉर्शन करवा दिया. यही नहीं उसके अन्य महिलाओं से संबंध भी थे, जिससे मधु मानसिक तनाव में रहती थी.
पुलिस के मुताबिक अनुराग सिंह करीब 10 दिन पहले छुट्टी पर घर आया था. घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमाॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल मधु के पिता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
No comments