जिस पति की बाहों में खिलाखिलाती रही मधु और लुटाती रही प्यार वो अनुराग निकला बेरहम! अरेस्ट हुआ तो ये कहानी पता चली
Lucknow Crime News: लखनऊ में छह महीने पहले शादी के बंधन में बंधी 24 साल की मधु की संदिग्ध हालात में मौत ने सबको चौंका दिया है. इस मामले में पुलिस ने उसके पति अनुराग सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जो मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर के पद पर तैनात है. मधु की मौत के बाद उसके दोस्तों ने जो खुलासे किए हैं, वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं.
मधु की करीबी दोस्त के मुताबिक, शादी के कुछ ही दिनों बाद अनुराग का व्यवहार हिंसक हो गया था. वह अपनी नौकरी और पद का घमंड करता था. मधु को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था. दोस्त ने बताया, "वो अक्सर मधु को बेरहमी से पीटता था. जब मधु नौकरी की बात करती, तो कहता- ऐसी जगह ढूंढ जहां सिर्फ लड़कियां हों. जब वो ऐसी जगह अप्लाई करती, तो उसे लेस्बियन कहकर अपमानित करता."
छोटी-छोटी बातों पर करता था बर्बरता
मधु की दोस्त का आरोप है कि अनुराग ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाने की साजिश रची थी. उसने बताया कि 22 जुलाई को अनुराग जब ड्यूटी से लौटा तो मधु ने केक काटकर उसका स्वागत किया. उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. कुछ दिन सब सामान्य रहा, लेकिन फिर से मारपीट शुरू हो गई. यहां तक कि वह मधु को 500 रुपए के सामान के लिए भी बुरी तरह पीट देता था.
बाहर की दुनिया से काट दिया था
एक अन्य दोस्त ने बताया कि 'अनुराग मधु को किसी से बात करने नहीं देता था. हम लोग तभी बात करते थे जब मधु इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर कोई रील या स्टोरी डालती थी. यही इशारा होता था कि वह घर में अकेली है. उसकी हालत देखकर लगता था कि वो हमेशा डर में जी रही थी.'
मधु फिलहाल बेरोजगार थी लेकिन वह आत्मनिर्भर बनने के लिए लगातार कोशिश कर रही थी. उसकी दोस्त का कहना है कि 'मधु चाहती थी कि जैसे ही नौकरी मिले, वह अपने पैरों पर खड़ी होकर इस रिश्ते से बाहर निकल सके. लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया.'
इस मामले में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने जानकारी दी कि 'मधु के पिता की शिकायत पर आरोपी अनुराग सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस कॉल रिकॉर्ड्स, मोबाइल डेटा, फॉरेंसिक रिपोर्ट और घरेलू सहायिका के बयान के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.'
No comments