Recent Posts

Breaking News

बिहार में बड़ी सियासी भिड़ंत के लिए अखिलेश यादव का प्लान भी तैयार! डेट वगैरह सारी बात हो गई फाइनल

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

इस वक्त उत्तर प्रदेश और देश की सियासत में चुनाव आयोग और कथित वोट चोरी का मामला छाया है. कर्नाटक के चुनावों में गड़बड़ी के सीधे आरोपों को लेकर बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं. उनके साथ महागठबंधन सहयोगी दल जैसे राजद, लेफ्ट भी मैदान में हैं. राजद नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव लगातार उनके साथ यात्रा कर रहे हैं. अब यूपी से भी समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने बिहार के अपने सियासी प्लान का ऐलान कर दिया है. वैसे अखिलेश यादव ने भी बीते दिनों चुनाव आयोग को 18000 एफिडेविट पर चुनावी गड़बड़ियों की शिकायत दोबारा से भेजकर सबको सकते में ला दिया. यूपी में हालात ये हो गए कि 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर की गई शिकायत पर तीन जिलों के डीएम का एक्स पर जवाब भी आया है. 

वैसे अखिलेश यादव ने इस जवाब को भी चुनाव आयोग और डीएम के बीच की भिड़ंत ही बता दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग कह रहा था कि विपक्ष ने आधिकारिक शिकायत नहीं की है और अब डीएम पुरानी शिकायतों पर संज्ञान लेकर चुनाव आयोग को ही झुठला रहे हैं. इस बीच अखिलेश यादव बुधवार को एक मातमपुर्सी कार्यक्रम में फिरोजाबाद के टुंडला पहुंचे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने बताया कि वह बहुत जल्द ही बिहार में कैंपेन के लिए जा रहे हैं. 

28 अगस्त को राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश

इस बीच कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जानकारी दी है कि सपा चीफ अखिलेश यादव 28 अगस्त को बिहार आएंगे. अखिलेश बिहार के सीतामढ़ी में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. वेणुगोपाल ने इस संबंध में अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट भी तिया है. उन्होंने लिखा है कि अखिलेश यादव के शामिल होने से ये यात्रा और भी मजबूत होगी. 

आपको बता दें कि बुधवार को एक दिन के विराम के बाद राहुल गांधी की ये यात्रा गुरुवार को नालंदा से फिर शुरू होगी. रविवार को राहुल गांधी ने बिहार के सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत की थी.

No comments