Recent Posts

Breaking News

सीयूईटी बगैर दाखिला सीयू धर्मशाला में, सैकड़ों सीटें खाली, इस डेट तक ओवदन करें इच्छुक छात्र


केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में अब बिना कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के भी छात्रों को ओपन दाखिले का मौका प्रदान किया जा रहा है। सीयूएचपी धर्मशाला के एक दर्जन के करीब विभागों में सैकड़ों सीटें खाली रह गई हैं, जिसमें अब 14 अगस्त तक नॉन-सीयूईटी के छात्र ओवदन कर सकेंगे, जबकि सीयूईटी में अव्वल अंक वाले छात्रों को पहले ही दाखिले प्रदान कर दिए गए हैं। 

अब विभिन्न विभागों की ओर से खाली सीटों की उपलब्धता के तहत नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जिसमें विभागों ने अपनी उपलब्ध सीटों के आधार पर पांच से 10 व 14 अगस्त तक का समय आवेदन करने को प्रदान किया जा रहा है। इसमें छात्र ऑनलाइन आवेदन कर फीस जमा करवाकर दाखिला ले सकते हैं। 

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कार्यक्रमों के कई विषयों में सैल्फ फाइनांस सीटों समेत अन्य में सैकड़ों सीटें रिक्त हैं।

खाली सीटों को भरने के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला ने फिर से विद्यार्थियों को एडमिशन लेने का ओपन दाखिले के तहत मौका प्रदान किया है। अब केंद्रीय विवि ने नॉन सीयूईटी विद्यार्थियों के लिए भी एडमिशन के लिए आवेदन करने का अवसर दिया है। 

केंद्रीय विवि में विभिन्न विभागों में खाली रही सीटों की बात की जाए, तो एमकॉम, एमएससी मैथेमैटिक्स, बैचलर एंड मास्ट्र्स इन लाईब्रेरी साइंस, एमए हिस्ट्री एवं एमए हिस्ट्री सेल्फ फाइनांस्ड, एमए जेएमसी, एमए न्यू मीडिया, एमए जम्मू-कश्मीर स्टडी, एमससी जियोलॅाजी, एमससी फिजिक्स, एमससी केमेस्ट्री व सेल्फ फाइनांस, एमसीए, एमटक साइंस एंड टेक्रोलॉजी ऑफ नैनौमटिरियल सहित अन्य दर्जनों विभागों में रिक्त सीटों पर ऑनलाइन सीयूएचपी की वेबसाइट में जाकर आवेदन कर दाखिला प्राप्त कर सकते है।

No comments