Recent Posts

Breaking News

ऑटो से टकराई बाइक, धड़ से अलग हुई युवक की गर्दन, देखते ही निकल गई लोगों की चीख'.

   

ऑटो से टकराई बाइक, धड़ से अलग हुई युवक की गर्दन, देखते ही निकल गई लोगों की चीख

बिहार की राजधानी पटना में दर्दनाक हादसा हो गया. बाइक सवार युवक ऑटो से टकरा गया, इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई. सड़क पर युवक की सरकटी लाश देख सनसनी फैल गई. जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

घटना राजधानी के मसौढी इलाके में घटी.

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी के मसौढी थाना क्षेत्र के खरजावा अंतर्गत रेवा के रहने वाले पिंटू कुमार के 24 साल के पुत्र कुंदन कुमार का शव मसौढी से एकगंरसराय जाने वाली सडक पर दरियापुर मोड के पास पडा हुआ था. उसकी गर्दन कटी हुई थी.

ऑटो से टकराई बाइक

युवक का गर्दन कटा शव देखकर लोग सहम गये. शव की हालत देखकर लोगों के रोंगटे खडे हो गए. किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. बताया जा रहा है कि कुंदन अपनी बाइक से कहीं जा रहा था. इसी दौरान एक ऑटो लोहे का पाइप लादकर ले जा रहा था. पूरा ऑटो पाइप से भरा हुआ था. लोहे के पाइप ऑटो में आगे और पीछे, दोनों तरफ निकले हुए थे. बाइक पर जा रहे कुंदन को अंधेरे में पाइप नहीं दिखा.

धड़ से अलग हो गई गर्दन

अचानक से वह ऑटो से टकरा गया. इसी पाइप से कुंदन की गर्दन कट गयी और वह वहीं पर गिर पड़ा. हादसा तब हुआ, जब कुंदन बाइक से मसौढी बाजार से अपने घर खरजावा की तरफ जा रहा था. युवक की गर्दन कटी लाश को देखकर लोग सहम गये. इधर हादसे के बाद युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है. इलाके में इस दर्दनाक घटना की हर कोई चर्चा कर रहा है. लोगों का यह कहना है कि लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गयी.

No comments