Recent Posts

Breaking News

Kangra: मौसम खुला, 62 उड़ानों में 578 भक्तों ने किया सफर



देश की बडी धार्मिक यात्रा मणिमहेश की हेलि टैक्सी सेवा को गुरूवार के दिन मौसम का पूरा साथ मिला है। गुरुवार को दोनों एविएशन कंपनियों के हेलिकॉप्टरों ने दोनों तरफ कुल 62 उड़ानें की और इसमें 578 यात्रियों ने सफर किया है। जिसके चलते लंबे समय से हेलिकॉप्टर के जरिए मणिमहेश यात्रा करने वाले 578 यात्रियों की चाह भी पूरी हो गई है।

 हांलाकि अब आगामी दिनों में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में हवाई उड़ानों में सफर पूरी तरह से मौसम के उपर ही निर्भर करेगा। मणिमहेश मंदिर न्यास एवं उपमंडलीय प्रशासन भरमौर से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को निर्धारित समय पर सुबह भरमौर से गौरीकुंड के लिए हवाई उड़ानों का दौर आरंभ हो गया।

लिहाजा गुरूवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए दोनों हेलिकॉप्टर में कुल 308 यात्रियों ने उड़ान भरी, जबकि 269 मणिमहेश यात्री डल झील में पवित्र स्नान कर वापस भरमौर लौटे है। न्यास के मुताबिक गुरूवार को भरमौर से गौरीकुंड के लिए हिमालयन हेली ने कुल 33 उड़ानें मंगलवार को की। जिसमें 171 ने भरमौर से गौरीकुंड के लिए गए, जबकि 143 डल झील में स्नान कर वापस लौटे है। इसी तरह राजस एयरो स्पोर्टस के हेलिकॉप्टर ने मंगलवार को कुल 29 उड़ानें की। इनमें 138 ने गौरीकुंड और 126 ने भरमौर के लिए सफर किया।

एडीएम के बोल…
मणिमहेश मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा का कहना है कि गुरूवार का दिन हेली टैक्सी सेवा के लिहाज से कुछ हद तक ठीक रहा है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को दोनों तरफ कुल 62 हवाई उडडानें हुई है। जिनमें 578 यात्रियों ने हवाई सफर किया है।

No comments