Recent Posts

Breaking News

बरेली में आला हजरत उर्स पर सांप्रदायिक तनाव... हिंदू पक्ष ने चादर जुलुस को बताया नई परम्परा, पुलिस पर मढ़ा ये आरोप

Bareilly News

Bareilly News

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दरगाह आला हजरत उर्स के मौके पर निकलने वाले चादर के जुलूस को लेकर सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है. इज्जतनगर क्षेत्र के खजुरिया और रहपुरा चौधरी गांव में हिंदू समुदाय ने आरोप लगाया है कि एक नई परंपरा डालकर गांव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. आरोप है कि जब लोगों ने इसका विरोध किया, तो दूसरे पक्ष ने नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान हुए हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


डीजे और झंडों के साथ निकला जुलूस

बताया जा रहा है कि पहले गांव से केवल चादर भेजी जाती थी, लेकिन इस बार डीजे, झंडों और नारेबाजी के साथ जुलूस निकाला गया. गांव वालों ने इसे एक नई परंपरा बताते हुए माहौल खराब करने की कोशिश का आरोप लगाया. दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मौके पर हस्तक्षेप करना पड़ा. तनाव की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज!

विरोध कर रहे लोगों पर पुलिस ने कथित तौर पर लाठीचार्ज किया. वीडियो में पुलिसकर्मियों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकारते हुए और झड़प करते हुए देखा जा सकता है. फिलहाल, पुलिस मामले को शांत कराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश कर रही है. 

पुलिस ने मामले में बयान जारी कर ये बताया

पुलिस ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया, "बरेली के थाना इज्जतनगर के खजुरिया गांव में आला हजरत उर्स के मौके पर निकलने वाले चादर के जुलूस को लेकर विवाद हुआ. यह जुलूस पहले से तय कार्यक्रम और दोनों पक्षों के बीच हुए लिखित समझौते के अनुसार ही निकल रहा था. लेकिन आज दोपहर, जुलूस के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने चादर खोलने की जगह को लेकर हंगामा करने की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाया कि जुलूस तय शर्तों के हिसाब से ही चल रहा है, लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्हें डांट-फटकार कर वहां से हटाया गया."

पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस पर झूठे आरोप लगाकर अफवाह फैलाने की कोशिश की, जिसका तुरंत खंडन किया गया. पुलिस ने यह भी बताया कि विवाद को बढ़ाने की कोशिश इसलिए की गई, क्योंकि गांव के मौजूदा प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच आपसी रंजिश है. पुलिस ने कहा है कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, अगर कोई इस मामले में लिखित शिकायत देता है, तो उसकी भी निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. 

No comments