बाहुबली बृज भूषण शरण सिंह के सांसद बेटे करण सिंह से जब मिले पीएम नरेंद्र मोदी तो क्या बात हुई? चर्चाएं तेज
UP News: बाहुबली और पूर्व भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और सांसद करण सिंह ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. इस मुलाकात के दौरान करण सिंह के बच्चे भी मौजूद रहे. कैसरगंज सांसद ने खुद सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से अपनी मुलाकात की जानकारी दी और इस मुलाकात के फोटो शेयर किए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई बृज भूषण शरण सिंह के बेटे और सांसद करण सिंह की मुलाकात काफी चर्चाओं में बनी हुई है. दरअसल कुछ समय पहले बृज भूषण शरण सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भी मुलाकात की थी. दोनों नेताओं में पिछले काफी समय से तकरार की खबरें थी. ऐसे में सीएम योगी के साथ हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा था.
फिर हाल ही में बृज भूषण शरण सिंह ने समाजवादी पार्टी को लेकर ऐसा बयान दिया था, जो सपा को लेकर उनका सॉफ्ट कॉर्नर दिखा रहा था. ऐसे में अब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करण सिंह की मुलाकात हुई, तो इसकी चर्चा जमकर होने लगी.
करण सिंह ने किया ये ट्वीट
कैसरगंज से भाजपा सांसद करण सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई अपनी मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया X पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, आज संसद में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इस विशेष अवसर पर मेरे बच्चे भी साथ रहे.
इस वीडियो में देखिए इस मुलाकात की सारी कहानी
No comments