Recent Posts

Breaking News

टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक ने लिव-इन में रहने वाली पूजा को दी थी खौफनाक मौत, हिल गया था उत्तराखंड; अब उसके संग ये हुआ

    

UP News, Uttarakhand news, UP Crime News, Uttarakhand crime news, up viral news, Uttarakhand viral news, crime news, Uttarakhand crime, live-in partner murder, Mushtaq Pooja case, bulldozer action, यूपी न्यूज, उत्तराखंड न्यूज
UP News

UP News: उत्तराखंड में पूजा मंडल हत्याकांड चर्चाओं में बना हुआ है. जिस तरह से पूजा के साथ लिव-इन में रह रहे मुश्ताक ने उसे मौत के घाट उतारा है, उससे हर कोई सकते में है. मुश्ताक ने पूजा को 16 नवंबर 2024 के दिन ही मार डाला था और उसका सिर काट कर उसका शव नहर में फेंक दिया था. मगर इस पूरे मामले का खुलासा पिछले बुधवार के दिन हुआ. उत्तराखंड के उद्यम सिंह नगर  स्थित खटीमा की नदी में एक लड़की की सिर कटी लाश मिली थी, जो पूजा मंडल की थी. पूजा पिछले 5 महीने से गायब थी. वह नानकमत्ता की रहने वाली थी और मुश्ताक के साथ लिव-इन में रहती थी.

बता दें कि पुलिस पूछताछ में मुश्ताक ने पूजा की हत्या की बात मानी थी. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. अब प्रशासन ने भी मुश्तार के अवैध मकान के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई की है. हमारे सहयोगी आजतक की खबर के मुताबिक, मुश्ताक का घर दलित शख्स की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया था. अब जिला प्रशासन ने भारी पुलिसबल लगाकर घर को गिरा दिया है. 

टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक ने पूजा को मार डाला

मिली जानकारी के मुताबिक, मुश्ताक और  पूजा की पहली मुलाकात साल 2022 में रुद्रपुर में हुई. इसके बाद दोनों की जान पहचान बढ़ी और दोस्ती हो गई. पूजा उधम सिंह नगर के नानकमत्ता की रहने वाली थी तो मुश्ताक सितारगंज का रहने वाला था. पूजा के साथ करीबियां बढ़ने के बाद मुश्ताक ने भी उत्तराखंड छोड़ दिया और वह गुरुग्राम में आकर कैब चलाने लगा. 

बता दें कि मुश्ताक साल 2024 में फिर उत्तराखंड के सितारगंज आ गया और यहां उसने दूसरी युवती से निकाह कर लिया. जैसे ही मुश्ताक के निकाह की बात पूजा के सामने आई, वह भड़क गई. पूजा ने मुश्ताक के सामने उसके निकाह का विरोध किया. ये देख मुश्ताक ने पूजा को मारने की योजना बना ली. 

16 नवंबर का दिन चुना

16 नवंबर 2024 के दिन मुश्ताक ने पूजा को बुलाया. वह युवती को खटीमा की काली पुलिया ले गया. मुश्ताक ने यहां पूजा की हत्या कर डाली. आरोपी ने उसका गला काट दिया और शव के 2 टुकड़े कर दिए. मुश्ताक ने शव का एक हिस्सा नदी में डाल दिया तो दूसरा हिस्सा नदी के पास फेक दिया. पूजा की एक बहन हरियाणा में रहती है. जब उसका अपनी बहन पूजा से संपर्क नहीं हो पाया तो उसने हरियाणा पुलिस को मामले की सूचना दी और गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया. हरियाणा पुलिस ने मामले की जांच की और सितारगंज से मुश्ताक को उठा लिया और ये पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.

No comments