Recent Posts

Breaking News

गोरखपुर की साहिबा बानो ने खुशी बन की थी इंद्र तिवारी से शादी, दोनों सुहागरात मनाने गए, आगे की कहानी हिला देगी

UP News

UP News

UP News: जून के महीने में देश भर में एक कहानी वायरल हुई थी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था. यह कहानी थी जबलपुर के इंद्र कुमार तिवारी की, जिनके 18 बीघा जमीन के लालच में एक युवती ने उनकी जान ले ली थी. एक कथावाचक से हुई बातचीत का वीडियो जब वायरल हुआ, तो एक शातिर दिमाग ने इसे मौत की साजिश में बदल दिया. आज हम आपको फिर से वही चौंकाने वाली कहानी बता रहे हैं. 

शादी नहीं होने से परेशान थे इंद्र और वायरल हुआ वीडियो

जबलपुर के रहने वाले इंद्र कुमार तिवारी के पास 18 बीघा जमीन थी. मगर शादी न होने और वंश न बढ़ने से वह परेशान थे.  उन्होंने अपनी यह परेशानी कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से बताई. उनकी यह बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इसी वीडियो पर गोरखपुर की साहिबा बानो की नजर पड़ी.

साहिबा बनी 'खुशी तिवारी' और रचा जाल

जैसे ही साहिबा ने वीडियो में इंद्र को यह कहते सुना कि उसके पास 18 बीघा जमीन है, उसने एक शातिर साजिश रच डाली. उसने अपना नाम बदलकर खुशी तिवारी रख लिया और एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया. इसी फर्जी पहचान के साथ उसने इंद्र तिवारी से संपर्क किया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई. इंद्र, खुशी तिवारी को अपनी जिंदगी में पाकर बहुत खुश था.  

600 किलोमीटर दूर बुलाकर की हत्या

बातचीत शादी तक पहुंच गई और खुशी के कहने पर इंद्र कुमार तिवारी जबलपुर से 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर आ गए. यहां खुशी ने एक मंदिर में जाकर इंद्र से शादी भी की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के बाद दोनों सुहागरात मनाने के लिए एक होटल गए, लेकिन खुशी ने इंद्र को बहला-फुसलाकर अपने गांव बुला लिया. वहीं, उसने अपने पहले से शादीशुदा प्रेमी कुशल के साथ मिलकर इंद्र की हत्या कर दी और शव को कुशीनगर के हाटा थाने के पास एक नाले में फेंक दिया.

पुलिस ने खोला था राज

कुशीनगर पुलिस को जब एक लावारिस शव मिला, तो उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया. जांच में पुलिस ने मृतक के कॉल रिकॉर्ड खंगाले, जिससे वे खुशी तिवारी उर्फ साहिबा बानो तक पहुंचे. पुलिस ने जब साहिबा को गिरफ्तार किया, तो उसने सारा राज खोल दिया. पुलिस को पता चला कि साहिबा की शादी पहले ही कुशल से हो चुकी थी और 18 बीघा जमीन के लालच में उसने कुशल को भी इस हत्याकांड में शामिल कर लिया था. साहिबा की योजना इंद्र की विधवा बनकर उनकी सारी संपत्ति हड़पने की थी. पुलिस ने साहिबा के साथ उसके प्रेमी और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. 

No comments