Recent Posts

Breaking News

क्या मुरादाबाद में CM योगी के कार्यक्रम में फर्जी पास वाला सिक्योरिटी लैप्स हुआ? वायरल दावों का सच SP रणविजय सिंह ने बताया

UP Tak

UP News: उत्तर प्रदेश केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल यानी 6 अगस्त को मुरादाबाद के दौरे पर थे. इसी दौरे के दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर ने अचानक सुर्खियां बटोर ली. वायरल हो रही इस खबर में दावा किया गया कि सर्किट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था की बड़ी चूक हुई, जहां एक व्यक्ति 'किशन लाल' नाम की फर्जी आईडी और 'विधायक' की नंबर प्लेट लगी गाड़ी का इस्तेमाल कर भीतर घुसने की कोशिश कर रहा था. ऐसा कहा गया कि गेट पर उसे रोका गया लेकिन वह संदिग्ध स्थिति में मौके से फरार हो गया और मुख्यमंत्री की सुरक्षा खतरे में पड़ गई. 

सोशल मीडिया पर फैली थी अफवाह

बता दें कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में दावा किया गया था कि एक संदिग्ध व्यक्ति ने विधायक की गाड़ी और नकली पहचान पत्र का इस्तेमाल करते हुए सर्किट हाउस में घुसने की कोशिश की लेकिन गेट पर उसे रोका गया. यहां तक कहा गया कि असली ‘किशन लाल’ को बुलाया गया और तब जाकर सच्चाई सामने आई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. इन अफवाहों को इस अंदाज में पेश किया गया कि जैसे मुख्यमंत्री बाल-बाल बचे हों. 

पुलिस ने किया दावों का खंडन

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने वायरल खबरों को ‘भ्रामक और तथ्यहीन’ बताया.  उनका कहना है कि “सोशल मीडिया पर जो खबरें फैलाई जा रही हैं कि सीएम योगी की सुरक्षा में चूक हुई, वे पूरी तरह गलत हैं. मुख्यमंत्री का दौरा पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित रहा.”

No comments