Recent Posts

Breaking News

HP News: हिमाचल को आपदा में अब तक 1714 करोड़ का नुकसान, एक नेशनल हाइवे समेत 296 सडक़ें बंद

मानसून में हुए नुकसान का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आपदा में हिमाचल प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अभी भी प्रदेश में एक नेशनल हाइवे बाधित है, तो वहीं 296 सडक़ें शनिवार शाम तक भी खुल नहीं पाई हैं। प्रदेश सरकार केंद्र से आर्थिक मदद का इंतजार कर रही है, जो अब तक हासिल नहीं हुई है। 

शनिवार शाम तक नुकसान का आंकड़ा सरकारी कागजों में 1714.95 करोड़ तक पहुंच गया है। बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग को पहुंचा है। प्रदेश में अभी भी भारी संख्या में सडक़ें यातायात के लिए बाधित चल रही हैं। मानसून सीजन में अभी तक 184 लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिनमें सडक़ हादसों के मृतक भी शामिल हैं। 

मानसून सीजन में इस बार सडक़ हादसों के मुकाबले प्राकृतिक कारणों के चलते ज्यादा मौतें हुई हैं। अभी तक बिलासपुर में 8, चंबा में 17, हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 30, किन्नौर में 11, कुल्लू में 18, लाहौल स्पीति में 6, मंडी में 37, शिमला में 18, सिरमौर में 5, सोलन में 12 और ऊना में 11 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इसके अलावा प्रदेश में अभी भी बादल फटने सहित भारी बारिश के चलते पेश आई आपदा में 36 लोग लापता चल रहे हैं।

 इसमें चंबा में 1, कांगड़ा में 2, किन्नौर में 1, कुल्लू में 2, मंडी में 27 और शिमला में 2 लोग लापता चल रहे हैं। प्रदेश में सडक़ हादसों में 81 और प्राकृतिक कारणों के चलते 103 लोगों की मौतें हुई हैं। प्रदेश में अभी भी भारी बारिश के चलते हुए भू-स्खलन के कारण 296 सडक़ें यातायात के लिए बाधित चल रही हंै। एक नेशनल हाईवे भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद चल रहा है।

चंबा में 21 सडक़ें बंद हैं। चंबा के भटियात में 12, भरमौर में 5, चंबा व सलूणी सब-डिवीजन में 2-2 सडक़ें बंद चल रही हैं। कांगड़ा के धर्मशाला सब डिवीजन में 4, नगरोटा बगवां में 3, शाहपुर में 9, पालमपुर में 12 और जयसिंहपुर में 1 सडक़ बंद है। कुल्लू में 67 सडक़ें वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हैं। कुल्लू के बंजार में 28, कुल्लू में 9, निरमंड में 24 और मनाली सब डिवीजन में 6 सडक़ें बंद चल रही हैं। 

लाहुल-स्पीति में नेशनल हाइवे-505 बंद चल रहा है। इसके अलावा उदयपुर में 2 और लाहुल सब-डिवीजन में 1 सडक़ बंद है। मंडी में 164 सडक़ें बंद चल रही हैं। मंडी के धर्मपुर में 17, सिराज में 72, मंडी दो में 10, थलोट में 47, करसोग में 10, जोगिंद्रनगर में 2, पद्धर में 2, सुंदरनगर में 3, गोहर व सरकाघाट में 1-1 सडक़ें बंद है। 

जिला शिमला के रामपुर में भी एक सडक़ बंद है। सिरमौर में 2, ऊना के हरोली में 4, ऊना, बंगाड़ा व गगरेट में 3-3 सडक़ें वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित चल रही हैं। प्रदेश में अभी भी 134 डीटीआर सहित 266 पेयजल परियोजनाएं भी बाधित हैं।

No comments