Recent Posts

Breaking News

HP News: पहले रोटी पर थूका फिर तंदूर में सेंकी, एक कर्मचारी गिरफ्तार

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में साई रोड स्थित एक चिकन कार्नर से जुड़ा एक घृणित मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ढाबे पर काम कर रहा युवक पहले रोटी पर थूकता है और फिर उसे तंदूर में सेंकता है। यह वीडियो सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया और बद्दी ही नहीं, पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। 

श्रीराम सेना के संयोजक राजेश जिंदल ने इस संबंध में थाना बद्दी में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी कि उक्त ढाबे पर न केवल मिलावटी खाना परोसा जाता है बल्कि घिनौने तरीके से उसे तैयार किया जाता है। शिकायत और वायरल वीडियो की पुष्टि के बाद थाना बद्दी पुलिस ने ढाबा मालिक और संबंधित कर्मचारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 271 व 272 के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कर्मचारी मोहम्मद निजाम को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि वायरल वीडियो की तस्दीक के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। ढाबा मालिक और कर्मचारी से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। ऐसे कृत्य किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूचना मिलते ही फूड इंस्पेक्टर ने भी ढाबे से खाने के सैंपल लिए हैं।


No comments