NHPC ने अप्रेंटिस के 361 पदों पर निकाली भर्ती, यह है आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) की ओर से बंपर अप्रेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है। एनएचपीसी ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस, आईटीआई अप्रेंटिस और डिप्लोमा अप्रेंटिस के 361 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com पर जाना होगा। अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 11 अगस्त तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता: ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से बीई/बीटेक/बीएससी में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डिप्लोमा अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए। आईटीआई अप्रेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयुसीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
स्टाईपेंड: ग्रेजुएट अप्रेंटिस को हर महीने 15000 रुपए स्टाईपेंड के रूप में दिए जाएंगे। डिप्लोमा स्टाईपेंड को हर महीने 13500 रुपए स्टाईपेंड के रूप में दिए जाएंगे। आईटीआई अप्रेंटिस को हर महीने 12000 रुपए स्टाईपेंड के रूप में दिए जाएंगे।
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में बिना परीक्षा होगा चयन
हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर सामने आया है। संगठन ने अलग-अलग पदों पर कुल 47 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www. hslvizag.in के माध्यम से नौ अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क: सामान्य कैटेगरी के लिए 300 रुपए, एससी/एसटर/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं।
पदों का विवरण
प्रबंधक (टेक्निकल) 3 पद
परियोजना अधीक्षक (टेक्निकल) 2 पद
उप परियोजना अधिकारी 36 पद
वरिष्ठ सलाहकार 3 पद
सलाहकार 3 पद
बीडीएल में ट्रेनी ऑफिसर और ट्रेनी इंजीनियर पदों को मांगे आवेदन
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) की ओर से ट्रेनी ऑफिसर, ट्रेनी असिस्टेंट और ट्रेनी इंजीनियर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रकिया के जरिए कुल 212 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.bdl-india.in पर जाना होगा।
शैक्षणिक योग्यता: ट्रेनी इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में बीई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए। ट्रेनी ऑफिसर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। ट्रेनी डिप्लोमा असिस्टेंट पदों के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
आयुसीमा: आवेदकों की अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 10 अगस्त को आधार बनाकर की जाएगी। आरक्षित कैटेगरी वालों को अधिकतम आयुसीमा में छूट मिलेगी।
एप्लीकेशन फीस: जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 300 रुपए के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
No comments