Recent Posts

Breaking News

खिड़की से लटकी मिलीं ग्राम प्रधान राहिल परवीन... बिजनौर में क्या हुआ इस महिला के साथ'.

Rahil Parveen

Rahil Parveen

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बता दें कि जिले के स्योहारा क्षेत्र के मेवा नवादा गांव की महिला ग्राम प्रधान राहिल परवीन की लाश उन्हीं के घर के अंदर खिड़की से लटकी मिली. इस घटना के बाद गांव के अंदर हड़कंप मच गया. साथ ही इस मामले के सामने आने के बाद जिले की कानून-व्यवस्थ पर भी गंभीर सवाल उठ गए हैं. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. साथ ही शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया है. 

जानकारी मिली है कि महिला ग्राम प्रधान राहिल परवीन के पति इशरत अली ने घटना से एक रात पहले घर के बाहर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कराया था. यह टूर्नामेंट रात 9 बजे से शुरू होकर 3 बजे तक चला और इसके बाद सवेरे 5 बजे के आसपास जब महिला प्रधान का बेटा अरमान स्कूल जाने के लिए उठा तो उसने देखा कि उसकी मां की लाश खिड़की से लटकी हुई है. 

उन्होंने पुलिस को यह भी बताया की राहिल का पति इशरत पत्नी को ईमानदारी से काम नहीं करने देता था और उसको घर के अंदर बंद करके रखता था. सारे काम खुद ही करता था. जब वह इसका विरोध करती थी तो वह उसके साथ मारपीट भी करता था. फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमॉर्टम कराया है. 

कार्यवाहक एसपी संजीव बाजपेई ने कहा, "महिला प्रधान की लाश घर की खिड़की से लटकी मिली है. लाश को कब्जे में लिया गया है. पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रथम जानकारी में परिवार के लोगों ने ग्राम प्रधान के डिप्रेशन में होने की बात बताई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है."


No comments