लिफाफा लेकर जेब में सरकाने वाले औरैया SDM राकेश कुमार कौन हैं? इनपर हो गया तगड़ा ऐक्शन
उत्तर प्रदेश हो या देश का कोई कोना, अफसरों की कथित रिश्वतखोरी के चर्चे बड़े आम हैं. पर औरैया से जो मामला सामने आया है वो रिश्वतखोरी के आरोपों में भी बड़ा नफीस किस्म का है. आरोप लगे हैं यहां एसडीएम राकेश कुमार पर कि वो रिश्वत का पैसा सीधे नहीं ले रहे बल्कि उसे लिफाफा में रखवाकर आराम से जेब में सरका रहे हैं. अब उनकी इस कवायद का वीडियो वायरल हो गया है. इसपर औरैया के डीएम ने तत्काल ऐक्शन लेते हुए उन्हें हटा कर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है. इसके अलावा उनके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है. आइए आपको विस्तार से पूरे मामले की जानकारी देते हैं.
पहले ये जानिए कि SDM के वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो उपजिला अधिकारी राकेश कुमार के सरकारी ऑफिस का बताया जा रहा है. इसमें उनके सामने तीन व्यक्ति नजर आ रहे. एक व्यक्ति फाइलें समेटते हुए दिख रहा है. दूसरा व्यक्ति बैठा नजर आ रहा है. वहीं एक व्यक्ति उठकर उनकी टेबल के अंदर लिफाफा रखते नजर आ रहा. व्यक्ति के जाते ही उपजिला अधिकारी लिफाफा उठाते हैं और उसे अपनी जेब के हवाले कर लेते हैं. SDM साहब को शायद नहीं पता था कि उनकी ये हरकत ऊपरवाला देख रहा है यानी कि सीसीटीवी में कैद हो रही है.
DM औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी ने लिया ऐक्शन
वैसे तो दावे के मुताबिक वायरल वीडियो जून का है. पर इस वीडियो के अभी वायरल होने का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी औरैया इंद्रमणि त्रिपाठी ने तत्काल प्रभाव से उपजिला औरैया सदर को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया है. वहीं मुख्यालय से उपजिला अविनाश चंद्र मौर्य को औरैया सदर का उपजिला का पद सौंपा गया है. डीएम ने अपर जिला अधिकारी औरैया अविनाश चंद्र को इस मामले की जांच सौंपी है.
अविनाश चंद्र मौर्य ने इस मामले में कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस क्रम में जिलाधिकारी औरैया ने इसकी जांच मुझे सौंपी है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. इस दौरान उप जिलाधिकारी औरैया को हटाकर कलेक्ट्रेट से संबद्ध किया गया है. जैसे ही जांच कार्रवाई पूरी होगी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
कौन हैं राकेश कुमार?
यूपी सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ अपॉइंटमेंट एंड पर्सनल पर दी गई जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार 2019 बैच के पीसीएस हैं. वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले हैं. औरैया से पहले उनकी नियुक्ति अमेठी में एसडीएम के पोस्ट पर थी. वह जुलाई 2023 से औरैया में SDM हैं.
No comments