Recent Posts

Breaking News

Shimla: आईजीएमसी में मरीजों को 15 रुपए में मिल रहा तीन टाइम का खाना


आईजीएमसी में मरीजों को 15 रुपए में तीन टाइम का खाना और चाय दी जाती है। मरीजों की सुविधा के लिए आईजीएमसी और कमला नेहरू अस्पताल में 1310 बिस्तर उपलब्ध हैं। मरीजों की सुविधाओं को जानने के लिए गुरुवार को विधानसभा सत्र में आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने सवाल किया था। उन्होंने सवाल किया था कि आईजीएमसी और जिला के नागरिक अस्पतालों में मरीजों व तीमारदारों के लिए उचित मुल्य पर भोजन की क्या व्यवस्था है। 

आईजीएमसी में कितनी कंटीन है उनका संचालन सरकार किस तरह करती है। वहीं इन कंटीनों में खाने के दाम कौन तय करता है। क्या सरकार मरीजों व तीमारदारों के लिए कम दर पर नई सार्वजनिक भोजन व्यवस्था शुरू करने का विचार रखती है। आईजीएमसी में तीमारदारों के लिए रात्री ठहराव के लिए क्या व्यवस्था है। वहीं इस अस्पताल में कितने बिस्तर हैं। 

इस पर उन्हें लिखित जवाब दिया कि आईजीएमसी में रोगियों के लिए सरकार द्वारा उचित मूल्य पर भोजन व्यवस्था है। इसमें दाखिल मरीजों तथा आपातकालीन उपचाराधीन रोगियों को सरकारी अस्पताल द्वारा नाश्ता, दोपहर व शाम का खाना व शाम की चाय उपलब्ध करवाई जा रही है। जिसके लिए मरीजों से केवल 15 रुपए प्रतिदिन शुल्क लिया जाता है। रोगियों तथा उनके तीमारदारों के लिए उचित मूल्य पर भोजन हेतु दो कैंटीन खोली गई है। आईजीएमसी में तीन कंटीन हैं।

इसमें से एक कैंटीन को टूरिज्म कॉरपोरेशन शिमला के माध्यम से सब्सिडाइज्ड रेट के आधार पर आवंटित की है तथा अन्य दो कंटीन में आवंटन की प्रक्रिया खुली निविदाओं के आधार पर निर्धारित अवधि के लिए ठेकेदार के माध्यम से नियमों शर्ता, व्यंजन सूची व तय दरों के अनुसार चलाई जा रही है। इसके अतिरिक्त कमला नेहरू अस्पताल में दाखिल रोगियों व उनके तीमारदारों के लिए एक कंटीन व एक कॉफी काउंटर है। कंटीन व कॉफी काउंटर ई-टेंडर द्वारा समयानुसार दी गई है। 

आईजीएमसी में दो कैंटीनों में भोजन मूल्य खूले टेंडर के आधार पर निम्र दरों पर गुणवत्ता के साथ निर्धारित किया है। दो कंटीन में भोजन का मूल्य उपायुक्त शिमला द्वारा निर्धारित खाद्य पदार्थों के समकक्ष व इससे न्यूनतम दरों पर है। इसके अतिरिक्त कमला नेहरू अस्पताल में कंटीन और कॉफी काउंटर में भोजन का मूल्य अस्पताल समिति द्वारा न्यूनतम आधार पर निर्धारित किए हैं। 

जो उपायुक्त शिमला द्वारा निर्धारित खाद्य पदार्थों के वार्षिक दामों से कम हैं। आईजीएमसी में रात्रि विश्राम के लिए सरकारी सराय की व्यवस्था है जिसमें 52 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। आईजीएमसी तथा इसके सहयोगी चिकित्सालयों के विभिन्न विभागों में मरीजों के लिए कुल 1310 बिस्तर, 17 वॉरमर और 15 ट्रॉली की सुविधा उपलब्ध है।

यह है बिस्तरों का ब्यौरा
सबसे ज्यादा बिस्तर कमला नेहरू अस्पताल में हैं। यहां पर 274 बिस्तर मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा आईजीएमसी के सर्जरी में 183, मेडिसिन में 161, रेडियोथेरैपी एंड ऑन्कोलॉजी में 79, ऑर्थोपेडिक सर्जरी में 56, पल्मोनरी मेडिसिन में 63, नेत्र रोग में 49, ईएनटी में 46, बाल चिकित्सा में 84, मानसिक रोग वार्ड में 30, कार्डियोलॉजी में 25, गैस्ट्रो में 20, त्वचारोग में 25, नेफ्रोलॉजी में 10, एनेस्थीसिया में 25, यूरोलॉजी में 18, न्यूरोसर्जरी में 15, प्लास्टिक सर्जरी में 15, सीटीवीएस में 21, पीडियाट्रिक सर्जरी में 9, रेडियोलॉजी में 2, एचडीयू में 6, आपातकालीन ओटी में 2, सर्जिकल आइसोलेशन में 7, ईएमडी ओपीडी में 13, नया विशेष वार्ड 2, ईएमडी ओपीडी में 23 बिस्तर उपलब्ध है।

No comments