Recent Posts

Breaking News

Una: चैतन्य शर्मा ने कैंसर पीडि़त हरमन के लिए बढ़ाए मदद के हाथ

इंसानियत और सेवा भाव की मिसाल पेश करते हुए गगरेट के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता चैतन्य शर्मा कैंसर पीडि़त हरमन के लिए देवदूत बनकर सामने आए हैं। अंदौरा गांव का 12 वर्षीय मासूम हरमन, जो पिछले कई महीनों से ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, आर्थिक तंगी के चलते उपचार के लिए परेशान था। 

परिवार के सामने इलाज के लिए लाखों रुपए का भारी खर्च सबसे बड़ी चिंता का कारण बना हुआ था। ऐसे कठिन समय में पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने आगे बढक़र कुल 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की। चैतन्य शर्मा ने 5 लाख रुपए की पहली किश्त हरमन के इलाज के लिए प्रदान कर दी है, जबकि शेष 5 लाख रुपए की किश्त उसके शुरूआती इलाज के बाद अन्य खर्चो के लिए भेंट करेंगे। चैतन्य शर्मा ने भावुक शब्दों में कहा कि पीडि़त हरमन की हिम्मत और जीने की इच्छा हर किसी के लिए प्रेरणादायक है।

हरमन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना को लेकर चैतन्य शर्मा की अगवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रीराम मंदिर अंदौरा में विशेष हवन-यज्ञ का आयोजन भी किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए और ईश्वर से हरमन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की। 

गौरतलब है कि हरमन के पिता राजीव कुमार परिवार का गुजारा घर-घर जाकर रंग-रोगन का कार्य कर बड़ी मुश्किल से करते हैं। ऐसे में चैतन्य शर्मा की यह मानवीय पहल हरमन और उसके परिवार के लिए उम्मीद की नई किरण बनकर आई है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने चैतन्य शर्मा के इस कल्याणकारी कदम को समाज के लिए प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि यह कार्य आने वाली पीढय़िों को भी इंसानियत और सेवा का संदेश देगा।
(एचडीएम)

No comments