Recent Posts

Breaking News

उन्नाव के सुनील रावत की कर दी उसकी पत्नी ने पिटाई, आहत पति ने लगा दी 100 फीट गहरे कुएं में छलांग, फिर ये हुआ

Unnao, Unnao news, Unnao police, Unnao viral news, up news, उन्नाव, उन्नाव न्यूज, उन्नाव पुलिस, उन्नाव क्राइम, यूपी न्यूज

Unnao news

UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति की उसकी पत्नी ने पिटाई कर दी. पत्नी द्वारा पिटाई किए जाने से पति इतना आहत हुआ कि उसने 100 फ़ीट गहरे कुएं में छलांग लगा. करीब दो घंटे तक नाराज पति कुएं के अंदर ही बैठा रहा. सुचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर शख्स को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद शख्स ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई की थी. इसलिए वह अपनी जान देने के लिए कुएं में कूदा था. 

सुनील रावत का हो गया था पत्नी से विवाद

ये पूरा मामला उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव से सामने आया है. यहां रहने वाले 35 वर्षीय सुनील रावत का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था. इस विवाद के बाद उसने 100 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी. गनीमत रही उसे कोई चोट नहीं लगी. करीब दो घंटे तक वह बिना आवाज किए कुएं के अंदर बैठा रहा. 2 घंटे बाद जब ग्रामीणों को कुएं से कुछ हलचल सुनाई दी, तब पता चला सुनील कुएं के अंदर है. मामले की जानकारी असोहा पुलिस को दी गई.

पुलिस ने कुएं से शख्स को बाहर निकाला

सूचना पर असोहा थानाध्यक्ष निखलेश कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए और रस्सी के सहारे शख्स को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद शख्स ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसकी पिटाई कर दी थी, जिसके बाद वह अपनी जान देने के लिए यहां आया था और कुएं में उसने छलांग लगा दी थी.

बता दें कि सुनील और उसकी पत्नी के 3 मासूम बच्चे भी हैं. राहत की बात ये है कि कुएं में पानी काफी कम था और सुनील को कुछ नहीं हुआ.

No comments