Recent Posts

Breaking News

सिपाही गामा निषाद ने 10 दिन पहले माया से की लव मैरिज फिर उसका पेट ही फाड़ दिया'! आखिर क्यों'.?..

     

Basti News

1/8

उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पुलिसवाले ने अपनी नई नवेली पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. हैरानी की बात ये है कि दोनों ने अभी करीब 10 दिनों पहले ही शादी की थी.
 

Basti News

2/8

इस वारदात के बाद सबके मन में यही सवाल है कि आखिर इन 10 दिनों में ही ऐसा क्या हुआ कि पुलिसवाले का सारा प्रेम घृणा में बदल गया और उसने अपनी पत्नी के मर्डर जैसा कदम उठा लिया. फिलहाल आरोपी पुलिसवाले को अरेस्ट कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. 
 

3/8

आपको बता दें कि बस्ती सदर कोतवाली के जेल गेट पुलिस चौकी के पास एक किराये के मकान में रहने वाले सिपाही गामा निषाद ने अपनी पत्नी को चाकुओं से गोद मौत के घाट उतार दिया है.
 

Basti News

4/8

ये सिपाही कोतवाली में तैनात था.  गामा निषाद की मृत पत्नी का नाम माया गौड़ था. माया बस्ती जिले के मुंडवा थाना के पकड़ी चंदा गांव की रहने वाली थी. युवती बस्ती कोर्ट में संविदा पर डाटा फीडिंग का काम करती थी . कोर्ट से आने जाने के दौरान ही सिपाही और युवती के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. 
 

5/8

दोनों ने 10 दिन पहले कोर्ट मैरिज शादी कर ली थी. पड़ोसियों के मुताबिक शादी के बाद से ही दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया.
 

6/8

शादी के 10 दिन बाद ही गामा निषाद ने खौफनाक कदम उठा लिया. जानकारी के मुताबिक रात 12 बजे के करीब दोनों के बीच झगड़ा शुरू हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि सिपाही ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी पत्नी के पेट में ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. 
 

Basti News

7/8

इस हमले में सिपाही की पत्नी लहू लुहान हो कर जमीन पर गिर पड़ी. शरीर से ज्यादा खून निकल जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. 
 

Basti News

8/8

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपी सिपाही को अरेस्ट कर लिया है. लड़की के परिजनों को भी इस वारदात की जानकारी दे दी गई है. घटना की सूचना के बाद एसपी अभिनंदन देर रात मौका ए वारदात पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

No comments