Recent Posts

Breaking News

बागपत में भाई-बहन ने की हैवानियत की हदें पार! 5 सेकंड में बुजुर्ग पर किए 15 वार, फिर ये हुआ.

UP Tak

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के हिलवाड़ी गांव में भाई-बहन की हिंसक गुंडई ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया है.मकान के विवाद में भड़के दोनों भाई बहन ने महज पांच सेकंड में 15 बार लाठी भांजकर अपने ही परिवार के बुजुर्ग और बहू को बुरी तरह घायल कर दिया. यह हिंसक दृश्य CCTV कैमरे में कैद हो गया, जिसे देखकर हर कोई दहशत में है. घटना ने न केवल गांव में सनसनी फैला दी है बल्कि इंसानियत पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या है पूरा मामला आगे खबर में जानिए. 

CCTV में कैद हुई हैवानियत

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के हिलवाड़ी गांव में हुई इस वारदात का CCTV फुटेज भयावह है. फुटेज में दिख रहा है कि युवक अंकुर पहले अपने ताऊ राजेन्द्र पर टूट पड़ा. उसने पांच सेकंड में 15 वार कर बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद उसकी बहन रचना ने भी बेरहमी दिखाई और राजेन्द्र की बहू पर लगातार प्रहार किए. दोनों भाई-बहन ने मिलकर ऐसा हिंसक दृश्य प्रस्तुत किया जैसे किसी दुश्मन से बदला ले रहे हों.

मकान को लेकर हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, मामला मकान के विवाद से जुड़ा है. मकान राजेन्द्र का है, जबकि उसका छोटा भाई देवेन्द्र उसपर कब्जा करना चाहता था. इसी विवाद ने भाई-बहन को इतना उग्र बना दिया कि उन्होंने अपने ही रिश्तेदारों पर हमला कर दिया. 

आसपास मौजूद लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे, लेकिन दोनों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था. CCTV फुटेज में अंकुर हाथ में लाठी लिए बेखौफ गांव में घूमता नजर आया है. 

पुलिस ने शुरू की जांच 

बड़ौत कोतवाली पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी भाई-बहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है.

No comments