Recent Posts

Breaking News

हाथरस में बच्चे को सांप ने काटा, कब्र से निकाली बॉडी और 4 दिन तक किया झाड़फूंक और तंत्र मंत्र! नतीजा क्या?.

Hathras, Hathras news, Hathras police, Hathras crime, Hathras crime news, up news, up viral news, up crime, हाथरस, हाथरस न्यूज, हाथरस पुलिस, यूपी न्यूज

Hathras news

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद भी उसके शव को 4 दिन तक रखा गया और शव पर तंत्र-मंत्र किए गए. 4 दिनों तक झाड़फूंक और तंत्र-मंत्र के माध्यम से मासूम को जिंदा करने की कोशिश की गई. बताया जा रहा है कि बच्चे की मौत सांप के काटने से हुई थी. 

सोते समय कपिल के काट लिया था सांप ने

यह पूरा घटनाक्रम हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के इटरनी गांव से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, 20 अक्टूबर 2025 की रात नरेंद्र कुमार के 12 वर्षीय पुत्र कपिल को सोते समय जहरीले सांप ने काट लिया था. परिजन उसे फौरन अस्पताल भी ले गए. मगर बच्चे को बचाया नहीं जा सका. डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया.

फिर आया तांत्रिक

मृतक का शव घर लाने के बाद परिजनों ने स्थानीय तांत्रिक बुलाया. तांत्रिक ने गांव पहुंचकर तंत्र-मंत्र की क्रिया शुरू की, लेकिन सफलता न मिलने पर शव को दफना दिया गया. अगले दिन परिजन फिर एक अन्य तांत्रिक को लेकर आए और कब्र से शव को बाहर निकालकर दोबारा झाड़ फूंक की प्रक्रिया शुरू कराई.

बताया जा रहा है कि ये सिलसिला लगातार चार दिनों तक चलता रहा. इस दौरान परिवार ने आस-पास के कई तांत्रिकों को बुलाया और बच्चे को जिंदा करवाने की कोशिश की. मगर कोई भी सफल नहीं हुआ. फिर परिजनों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

No comments