50MP कैमरा के साथ Lava Shark 2 भारत में लांच, कीमत सात हजार से भी कम

नई दिल्ली। Lava ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन लांच कर दिया है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम Lava Shark 2 है। फोन में 6.75 का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। LCD पैनल में नॉच डिजाइन है। फोन Unisoc T7250 चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वाला सिंगल वेरिएंट मिलता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में।
Lava Shark 2 को भारत में 7500 रुपए में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसमें सिंगल 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है। फोन पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी है। फोन की खरीद पर 750 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 6,750 रुपए हो जाती है। फोन को कंपनी ने किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लिस्ट नहीं किया है। यह रिटेल आउटलेट्स से ही खरीदा जा सकता है। फोन ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट्स में खरीदा जा सकता है।
Lava Shark 2 में 6.75 का HD प्लस डिस्प्ले दिया गया है। LCD पैनल में नॉच डिजाइन है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन में Unisoc T7250 चिपसेट है जिसके साथ 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज की पेअरिंग मिलती है। हालांकि रैम को वर्चुअली 4 जीबी तक एक्सटेंड किया जा सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 के साथ आता है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का रियर कैमरा मिलता है और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। धूल और पानी से बचाव के लिए फोन को IP54 रेटिंग मिली है।
 
No comments