Recent Posts

Breaking News

सुहागरात की सुबह कैसे हुई 75 साल के संगरू राम की मौत'? पोस्टमॉर्टम में आई चौंकाने वाली वजह' पत्नी भी ये बोली.

      

jaunpur, jaunpur News, death on suhagrat, Jaunpur death on suhagrat, elderly groom death, old man marriage with young wife, dies after wedding, जौनपुर, सुहागरात, जौनपुर न्यूज, यूपी न्यूज

jaunpur News

UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां 75 साल के शख्स ने 35 साल की महिला के साथ शादी की थी. मगर सुहागरात के बाद ही शख्स की मौत हो गई थी. सुहागरात की सुबह शख्स की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसे बचाया नहीं जा सका. बता दें कि अब शख्स की मौत की असल वजह सामने आ गई है. 

75 साल के संगरू राम के शव का पोस्टमॉर्टम परिजनों ने करवाया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अब संगरू राम की मौत की वजह सामने आ गई है और पता चल गया है कि आखिर सुहागरात की सुबह अचानक संगरू राम को क्या हुआ था?

क्या रहा मौत का कारण?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि संगरू राम की मौत शॉक की वजह से हुई है. पोस्टमॉर्टम में शॉक और कोमा को मौत का कारण बताया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की पुष्टि खुद जौनपुर के गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी प्रवीण यादव ने की है.

1 साल पहले ही हुई थी पत्नी की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, संगरू राम की पत्नी की मौत 1 साल पहले ही हुई थी. दोनों के कोई भी संतान नहीं थी. ऐसे में पत्नी की मौत के बाद वह अकेले हो गए थे. दूसरी तरफ जिस 35 वर्षीय मनभावती से संगरू राम ने शादी की थी, उसकी भी ये दूसरी शादी थी. महिला के पहले से ही 3 बच्चे थे. इस शादी के लिए संगरू राम ने अपनी 5 बिस्वा जमीन 5 लाख रुपये में बेच भी दी थी. 

 राम की मौत के बाद महिला का कहना है कि उसका इस शादी के लिए मन नहीं था. मगर उसे लगा कि उसके तीनों बच्चों की जिम्मेदारी संगरू राम उठा लेंगे. महिला ने ये भी बताया कि कोर्ट मैरिज और शादी के बाद सुहागरात के समय सुबह तक दोनों ने आपस में काफी बातें की. मगर फिर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. अस्पताल लेकर गए. मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

No comments