Recent Posts

Breaking News

Aaj Ka UP: शिवपाल के लिए अखिलेश को लेना पड़ता हेलिकॉप्टर! गजब की इस केमिस्ट्री से पूर्वांचल में छा गई चाचा-भतीजा की जोड़ी

Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav

Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव की नई केमिस्ट्री क्या कह रही है? पूर्वांचल में यह केमिस्ट्री क्यों और कैसी दिख रही है? चाचा भतीजा जब एक ही गाड़ी पर सवार होकर गाजीपुर पहुंचे तो इसके बाद जो हुआ उसके खूब चर्चे हैं. असल में गाजीपुर में सियासत का सबसे दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव एक साथ आए. दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठे, और दोनों ने साथ-साथ गाजीपुर के सैदपुर से सपा के दलित विधायक अंकित भारती की शादी से जुड़े कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव से सवाल हो गया कि आखिर उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए चाचा शिवपाल यादव को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल क्यों नहीं किया. 

यूपी Tak की टीम ने जब यह सवाल पूछा तो अखिलेश यादव ने अपने मजाकिया अंदाज में इसका जवाब दिया. अखिलेश यादव ने कहा हमारे पास इतने संसाधन नहीं है कि अब हम दो-दो हेलीकॉप्टर जुटाएं. बगल में शिवपाल मुस्कुरा रहे थे और अखिलेश ने कहा कि स्टार प्रचार की लिस्ट में किसी चाचा का नाम गायब नहीं है. हमारे पास साधन कम हैं, इसलिए सीमित संसाधन में जो प्रचार कर सकते हैं वो कर रहे हैं. चाचा को लाते तो एक हेलीकॉप्टर और लेना पड़ता.' इस बात पर शिवपाल समेत वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. 

गाजीपुर से बिहार चुनाव का आकलन

अखिलेश यादव ने गाजीपुर के इस कार्यक्रम के दौरान बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी टिप्पणियां की. बिहार सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वह निश्चित रूप से भाजपा के 'चुनावी दुल्हा' हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए वह 'दुल्हा' नहीं हैं. अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा साजिश के तहत नीतीश कुमार का इस्तेमाल कर रही है. 

अखिलेश यादव ने दावा किया कि तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन बिहार में महागठबंधन के लिए है और विपक्ष इस चुनाव को जीतने जा रहा है.

No comments