Recent Posts

Breaking News

Bihar Chunav: सोनिया-राहुल-प्रियंका-खडग़े कांग्रेस के स्टार प्रचारक, 40 नामों की लिस्ट जारी

बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खडग़े, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कुल 40 नाम हैं। पार्टी ने इस लिस्ट में केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मीरा कुमार, गौरव गोगोई, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा जैसे नेताओं को भी रखा है। बता दें कि कांग्रेस ने इस लिस्ट को जारी करने से पहले ही अपने कई बड़े नेताओं को बिहार भेजा हुआ है।

बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है। ऐसे में पार्टी के वरिष्ठ नेता महागठबंधन की अन्य पार्टियों के साथ भी तालमेल और बेहतर करने पर लगातार काम कर रहे हैं, ताकि वोटिंग के पहले गठबंधन दलों के बीच सब कुछ ठीक किया जा सके और फें्रडली फाइट की जगह एकजुट होकर महागठबंधन का सीधा मुकाबला एनडीए से होने की तस्वीर पेश की जा सके।

महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट सुलझाने को गंभीर

कांग्रेस ने सीट शेयरिंग मामले को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के तीनों नेता पटना पहुंचे हैं। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और बेहद अनुभवी नेता अशोक गहलोत कांग्रेस के पर्यवेक्षक भी हैं। 

वहीं वेणुगोपाल को राहुल गांथी का राइट हैंड माना जाता है। कांग्रेस के तीनों नेता तेजस्वी यादव से भी मुलाकात करेंगे। जिन दर्जन भर सीटों पर फ्रेंडली फाइट मुकाबला हो रहा है, उसे सुलझाना इनकी प्राथमिकता है। अजय माकन स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन रहे हैं। 

इन तीनों नेताओं की जिम्मेदारी देने से यह अंदाजा लगता है कि कांग्रेस इस मुद्दे को सुलझाने के लिए बेहद गंभीर है। ये नेता उन सीटों पर बात करेंगे, जहां सीपीआई एमएल, राजद और मुकेश सहनी की वीआईपी के मुकाबले कांग्रेस खड़ी है।

No comments