Recent Posts

Breaking News

मीरजापुर में चेन स्नैचरों लुटेरों के पोस्टर में BJP नेता की तस्वीर! कौन ये भोनू सिंह, क्या है इसकी कहानी?

Bhonu Singh

Photo: Bhonu Singh

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में पुलिस ने चेन स्नैचरों और लुटेरों का एक ऐसा पोस्टर जारी किया है जिसपर अब सियासत हो रही है. इस पोस्टर में आरोपियों में एक ऐसे शख्स का चेहरा भी शामिल है जिन्हें बीजेपी का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है. यूपी Tak ने जब इस पूरे मामले की तहकीकात की तो गजब का मामला सामने आया है. आइए आपको विस्तार से इस वायरल खबर की जानकारी देते हैं. 

आपको बता दें कि मीरजापुर के कछवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने कुछेक वारदात में शामिल आरोपियों का पोस्टर चौराहे पर लगवाए हैं. ये पोस्टर कछवा जमुआ मार्ग के चौराहा, पुलिस बूथ पर, कछवा थाने पर और कछवा बाजार मिशन तिराहा पर फ्लेक्सी बोर्ड पर लगाए गए हैं. पुलिस ने पांच आरोपियों की तस्वीर पोस्टर पर चस्पा की है. इनमें भाजपा के मझवां मंडल उपाध्यक्ष भोनू सिंह भी शामिल हैं.

क्या है इस भोनू सिंह की कहानी? 

भाजपा में भोनू सिंह चार साल पहले शामिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं के साथ अपनी फोटो अपने सोशल मीडिया पेज पर लगाई है. हाल ही में संगठन चुनाव में भोनू सिंह को बीजेपी मझवां मंडल का उपाध्यय बनाया गया है. पंचायत चुनाव में मंझवा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे भोनू सिंह के लिए पुलिस के इस पोस्टर ने मुसीबत बढ़ा दी है. 

No comments