Recent Posts

Breaking News

अवैध संबंधों के चक्कर में शामली की खुशनुमा ने पति सलमान और चारों बच्चों को हमेशा के लिए खो दिया' इसका कांड हिला देगा

 

Shamli, Shamli news, Shamli crime news, Shamli police, Shamli crime, Shamli viral video, up news, शामली, कैराना, यूपी न्यूज, शामली पुलिस, कैराना पुलिस, यूपी न्यूज

Shamli news

UP News: 3 अक्टूबर के दिन शामली में 38 साल के श्रमिक सलमान ने अपने 4 मासूम बच्चों के साथ यमुना में छलांग लगा दी थी. सलमान का चारों बच्चों के साथ एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह इस कदम का जिम्मेदार अपनी पत्नी खुशनुमा और उसके प्रेमी साबिर को ठहरा रहा था. अभी तक पुलिस सिर्फ सलमान और बड़ी बेटी का शव ही खोज पाई है. पुलिस का मानना है कि बाकी तीनों मासूमों के शव नदी में बह गए. इसी बीच अब पुलिस ने सलमान की पत्नी खुशनुमा और उसका प्रेमी साबिर को पकड़ लिया है. अब जो कहानी सामने आई है, उसने पुलिस को भी चौंका दिया है.

बता दें कि खुशनुमा अपने प्रेमी साबिर के साथ अभी तक 5 बार फरार हो चुकी थी. मगर सलमान हर बार उसे वापस ले आता और बच्चों की खातिर समझौता कर लेता. मगर खुशनुमा फिर अपने प्रेमी के साथ फरार हो जाती. उसे अपने बच्चों तक की कोई चिंता नहीं होती. पिछले 7 महीनों से ये सिलसिला जारी था. पत्नी खुशनुमा की इस हरकत से सलमान काफी परेशान और आहत था. ऐसे में जब खुशनुमा फिर अपने प्रेमी साबिर के साथ भागी, तो सलमान ने बच्चों के साथ ये खौफनाक कदम उठा लिया.

पत्नी के अवैध संबंध से परेशान था पति सलमान

मिली जानकारी के मुताबिक, सलमान बिहार का रहने वाला था. मगर वह शामली में मजदूरी करता था. यहां वह अपनी पत्नी और चारों बच्चों के साथ रहता था. जांच में सामने आया है कि सलमान की पत्नी खुशनुमा के साथ साबिर के संबंध थे. इसको लेकर सलमान काफी परेशान था. बता दें कि घटना के बाद से ही दोनों फरार चल रहे थे. मगर कैराना पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है और जेल भेज दिया है.

खुशनुमा को सलमान की मौत का दुख नहीं

बताया जा रहा है कि पुलिस पूछताछ में खुशनुमा ने पति सलमान की मौत पर कोई दुख जाहिर नहीं किया है. खुशनुमा ने अपने 4 मासूम बच्चों को खोने का दुख जरूर जताया है. पूछताछ के दौरान खुशनुमा ने साबिर के साथ अपने संबंधों को भी नकारने की कोशिश की थी. मगर सबूतों के बाद उसकी सारी असलियत सामने आ गई.

No comments