Recent Posts

Breaking News

लखनऊ की चांदनी गौतम ने प्रेमी बच्चा लाल को दोस्त का देवर बताते हुए पति प्रदीप से मिलवाया, फिर किया सनसनीखेज कांड

Lucknow, Lucknow news, Lucknow police, Lucknow crime, Lucknow crime news, up news, up crime news, up viral news, लखनऊ, लखनऊ न्यूज, लखनऊ पुलिस, लखनऊ क्राइम, यूपी न्यूज

Lucknow news

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को गोली मार दी. पुलिस ने मामले की जांच के बाद मृतक की पत्नी चांदनी गौतम और उसके प्रेमी बच्चा लाल को गिरफ्तार कर लिया है. 

कातिल पत्नी ने ही दर्ज कराया था केस

मिली जानकारी के मुताबिक, 25 अक्टूबर को बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय प्रदीप कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. शुरुआती जांच में यह सामान्य मर्डर लग रहा था, लेकिन पुलिस ने जब मृतक की पत्नी चांदनी गौतम की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की, तो परतें खुलती चली गईं.

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी चांदनी गौतम का अफेयर बांदा के रहने वाले बच्चा लाल से चल रहा था. दोनों 1 साल से प्रेम-प्रसंग में थे. जांच में ये भी सामने आया कि चांदनी सोशल मीडिया पर अन्य लोगों से भी बात करती थी.

प्रेमी और पति की करवाई दोस्ती

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी अमोल मुरकुट ने बताया, आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी बच्चा लाल को पति प्रदीप से यह कहकर मिलवाया कि वह उसके दोस्त का देवर है. इस तरह प्रदीप और बच्चा लाल में गहरी दोस्ती हो गई. चांदनी ने प्रेमी को बताया कि उसके पति ने शराब पीकर उसके साथ बहस और मारपीट की है, जिससे वह दुखी है. तभी बच्चा लाल और चांदनी ने मिलकर प्रदीप को मारने की साजिश रच डाली.

शराब के बहने बुलाया और मार डाला

तय योजना के मुताबिक 25 अक्टूबर को चांदनी और बच्चा लाल ने प्रदीप को घर से थोड़ी दूर शराब पीने के लिए बुलाया. इसी दौरान सुनसान जगह पर प्रदीप को गोली मार दी और उसकी हत्या कर दी. मामले के खुलासे के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी चांदनी और उसके प्रेमी बच्चा लाल के खिलाफ केस दर्ज कर, उसे गिरफ्तार कर लिया है.

No comments