Recent Posts

Breaking News

तालिब और शादाब मुजफ्फरनगर से दलित नाबालिग का अपहरण कर ले गए मध्य प्रदेश के जबलपुर, मुस्लिम बना उसके संग की शर्मनाक हरकत!

Muzaffarnagar, Muzaffarnagar Two held for abducting Dalit minor, Two held for converting and marrying Dalit minor, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, धर्म परिवर्तन

UP News (सांकेतिक तस्वीर)

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दलित नाबालिग युवती का पहले अपहरण किया गया. फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर, उसे मुसलमान बना दिया गया. फिर उसके साथ निकाह करके, उसका यौन शोषण किया गया. अब पुलिस ने इस मामले में मुजफ्फरनगर से ही 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. 


तालिब और शादाब हुए गिरफ्तार

हमारे सहयोगी आज तक की खबर के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने 25 साल के तालिब और 23 साल के शादाब को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ बीएनएस की कई धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई की है. इसी के साथ यूपी विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत भी दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

क्या है पूरा मामला?

पीड़िता के भाई के मुताबिक, उसकी बहन का 5 अक्टूबर के दिन अपहरण कर लिया गया था. तालिब ने अपने दोस्त शादाब की मदद से इस कांड को अंजाम दिया था. मिली जानकारी के मुताबिक, युवती का अपहरण करके, उसे मध्य प्रदेश के जबलपुर ले जाया गया. यहां उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर जबरन तालिब से उसका निकाह करवा दिया गया.

आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने युवती को बंधक बना लिया और उसके साथ यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया. मामले की जांच पुलिस कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने 26 अक्तूबर के दिन जबलपुर से ही युवती को बरामद कर लिया और उसे मुजफ्फरनगर वापस ले आई. इसी के साथ पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी मंगलवार के दिन बुढ़ाना इलाके से अरेस्ट कर लिया.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर सर्किल ऑफिसर (बुढ़ाना) गजेंद्र पाल सिंह ने बताया, मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं. आरोपी तालिब और उसके साथी शादाब के तहत केस दर्ज करके, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

No comments