Recent Posts

Breaking News

रामपुर में गोदभराई के बाद रुपये लेकर भाग गई दुल्हन शिवन्या फिर जब पकड़ाई तो इसकी पूरी कहानी पता चली!

Rampur News

Rampur News

रामपुर में शादी के नाम पर ठगी करने वाली लुटेरी दुल्हन शिवन्या और उसके साथी नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिवन्या ने रामपुर के एक विकास नाम के युवक को शादी करने का झांसा देकर अपनी जाल में फंसाया था. फिर गोद भराई की रस्म के बाद अन्य खर्चों के नाम पर शिवन्या और उसके साथी ने पीड़ित युवक विकास से 1 लाख 77 हजार रुपये लिए और फिर फरार हो गए. लेकिन जब तक इसकी जानकारी विकास को लगी तब तक बहुत देर हो चुकी थी. युवक ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. पुलिस कई महीने से लुटेरी दुल्हन शिवन्या और उसके साथ नितिन की तलाश कर रही थी. फिलहाल रामपुर पुलिस ने इस प्रकरण में कई महीनों से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

गोद भराई के नाम पर ठगे 1 लाख 77 हजार 

यह पूरा मामला रामपुर जनपद के पटवाई थानाक्षेत्र का है. यहां के रहने वाले विकास नाम के एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी से पहले रस्मों को पूरा करने के नाम पर एक युवती और उसके साथी ने उनके परिवार से धोखाधड़ी की. शिकायत के अनुसार आरोपी युवती के परिजनों की मौजूदगी में गोद भराई की रस्म अदा की गई. इस दौरान अन्य खर्चों के नाम पर उनसे 1 लाख 77 हजार रुपये लिए गए. पैसे मिलने के बाद आरोपी युवती और उसके साथी गायब हो गए.

पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. कई महीनों के प्रयास के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और दुल्हन बनकर लोगों को ठगने वाली युवती शिवन्या और उसके साथी नितिन उर्फ अनिकेत को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी जनपद संभल के रहने वाले बताए जा रहे हैं.


मुरादाबाद में भी दिया था ऐसी ही घटना को अंजाम

अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह के मुताबिक यह प्रकरण थाना पटवाई के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ है. इस मामले में एक विकास नाम के युवक ने शादी को लेकर के एक युवक और उसकी बहन ने फर्जीवाड़ा किया. एएसपी अनुराग सिंह ने आगे खुलासा किया कि इन दोनों आरोपियों ने पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है.उन्होंने बताया कि इनके द्वारा एक ऐसी ही घटना मुरादाबाद सिविल लाइंस थाने में भी पंजीकृत है. वहां भी इन्होंने शादी का बहाना करके पैसों की ठगी की थी.इससे यह साफ होता है कि आरोपी शिवन्या और नितिन/अनिकेत मिलकर लोगों को ठगने का एक संगठित रैकेट चला रहे थे.

No comments