Recent Posts

Breaking News

इटावा: दलित सुमित को मुर्गा बनाकर नंदन, लड्डू और सत्येंद्र ने खूब पीटा फिर जातिसूचक गालियां देकर वीडियो बनाया

Etawah News

Etawah News

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कुछ दबंगों ने एक सुमित दिवाकर नाम के एक दलित युवक को बीच सड़क पर जबरदस्ती 'मुर्गा' बनाकर बेरहमी से पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने युवक को जातिसूचक गालियां भी दीं. फिर इस बेइज्जती का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.  

युवक को दी गईं जातिसूचक गालियां

यह घटना भरथना कस्बे के रानी नगर मोहल्ले की है. मोहल्ले के निवासी सुमित दिवाकर ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित सुमित का आरोप है कि पुराना भरथना मोहल्ले के रहने वाले नंदन गुप्ता, लड्डू गुप्ता और सत्येंद्र कुमार ने उसे बीच सड़क पर रोककर पहले जातिसूचक गालियां दीं. इसके बाद उसे मुर्गा बनाकर बेरहमी से पीटा. दबंगों द्वारा मारपीट और अपमानित करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया संज्ञान

इस मामले को लेकर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री चंद्र ने बताया कि थाने पर शिकायत दर्ज होते ही मामला संज्ञान में लिया गया. पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि इस मामले की विवेचना के क्रम में सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत केस पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

No comments