Recent Posts

Breaking News

नाजिल ने लखनऊ की इस लड़की की जिंदगी नर्क कर दी'! पहले रेप फिर ब्लैकमेल कर धर्म बदलवा निकाह और अब भाई से कराना चाहता है हलाला..

       

Lucknow Crime News
Lucknow Crime News

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने हसनगंज थाने में तहरीर देकर मोहम्मद नाजिल नामक युवक पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. पीड़िता का दावा है कि उसने नाजिल से शादी की और उसके बाद युवक ने उसपर हलाला का दबाव डाला. पीड़िता के अनुसार, नाजिल उसकी 3 साल की बच्ची को नशे की आदत डालना चाहता था. उसने बताया कि इस दौरान नाजिल ने उसके संग कई बार मारपीट भी की. वहीं, अब पीड़िता ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है. एसीपी महानगर नेहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. 

कब हुई थी नाहील और प्रेमिका की पहली मुलाकात?

लखनऊ की पीड़िता ने बताया है कि उसकी सबसे पहले साल 2016 में नाजिल से मुलाकात हुई थी. यह मुलाकात बाद में दोस्ती में बदल गई. मगर इसके बाद जो कुछ भी हुआ वो खौफनाक है. पीड़िता का आरोप है कि एक दिन नाजिल ने उसे तरल पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर पिलाई और उसके साथ रेप किया. यही नहीं उसने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा.

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने नाजिल से किया था निकाह

आरोप है कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर पीड़िता ने नाजिल से निकाह कर लिया और अपना नाम बदलकर, धर्म भी बदल लिया. मगर यहां भी धोखा उसके इंतजार में था. कोर्ट मैरिज में नाजिल ने जिन दो गवाहों को पेश किया, उनमें से एक शाहिद और दूसरा शब्बीर था. हैरानी की बात ये है कि पीड़िता इन दोनों को जानती तक नहीं थी.

निकाह के बाद पीड़िता की जिंदगी हुई नर्क

पीड़िता के अनुसार, नाजिल जबरन उससे काम करवाने लगा और नशे के लिए पैसे मांगने लगा. पैसे ना देने पर पीड़िता को वह बेरहमी से मारता था. लेकिन हैरानी की हद तब पार हुई, जब नाजिल ने उसकी तीन साल की मासूम बच्ची को भी नहीं छोड़ा. पीड़िता का आरोप है कि नाजिल बच्ची से शराब की बोतल खुलवाता था और उसे नशे के सामान की आदत डालने की कोशिश करता था. इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी उसने सोशल मीडिया पर डाला है. 

नाजिल ने डाला हलाला का दबाव?

इतना ही नहीं हाल ही में आरोपी नाजिल ने महिला पर चरित्र को लेकर सवाल उठाए और शर्त रखी कि अगर उसे फिर से उसके साथ रहना है तो पहले उसके भाई से हलाला करना होगा.इस पूरे मामले में अब हसनगंज पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एसीपी महानगर नेहा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है. हालांकि, धर्म परिवर्तन कानून इसमें लागू नहीं होगा क्योंकि पीड़िता की शादी 2020 में हुई थी. 

No comments