Recent Posts

Breaking News

बरेली के अनस पठान ने भगवान राम पर लिखी आपत्तिजनक टिप्पणी, अब ऐसा क्या हुआ जो सीधा खड़ा भी नहीं हो पा रहा है ये.

 

Bareilly, Bareilly news, Bareilly police, Bareilly viral video, Bareilly crime, up news, up viral video, बरेली, बरेली न्यूज, बरेली अनस पठान, यूपी न्यूज, बरेली पुलिस

Bareilly news

दरअसल अनस पठान ने अपने वीडियो और पोस्टर में भगवान श्रीराम पर विवादित-अपमानजनक टिप्पणियां की. इसी के साथ उसने हिंदू देवी-देवताओं को लेकर भी विवादित टिप्पणियां की. इसी को लेकर बरेली पुलिस ने अनस पठान को दबोच लिया और उसे अच्छा सबक भी सिखा दिया.

अब मांग रहा माफी

अनस पठान को पुलिस ने ऐसा सबक सिखाया कि अब वह अपनी गलती की माफी मांग रहा है. वह हाथ जोड़-जोड़कर बोल रहा है कि अब वह आगे से ऐसा नहीं करेगा और उससे गलती हो गई. मगर बरेली पुलिस ने अनस पठान के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसे जेल भी भेज दिया है.

वीडियो हुआ था वायरल

बता दें कि अनस पठान का भगवान राम को लेकर बनाया गया वीडियो और पोस्टर वायरल हुआ था. इसको लेकर हिंदू संगठनों में भारी गुस्सा था. मामले की जानकारी बरेली पुलिस के बड़े अधिकारियों को भी लगी थी. इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही अनस पठान को दबोच लिया था.

अब अनस पठान का वीडियो सामने आया है. इसमें वह पुलिस गिरफ्त में खड़ा है. उससे ठीक से चला भी नहीं जा रहा है और वह अपने पैरों पर अच्छे से खड़ा भी नहीं हो पा रहा है. अनस पठान का ये वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर (क्षेत्राधिकार नगर प्रथम) आशुतोष शिवम ने बताया, सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की गई थी. माहौल खराब करने की कोशिश थी. आरोपी अनस पठान को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को जेल भी भेज दिया गया है.

No comments