Recent Posts

Breaking News

कौन हैं अंबिका मित्तल जिनसे सपा विधायक अंकित भारती ने की शादी? इनके कारोबारी परिवार की कहानी भी जानिए.

MLA  Ankit bharti and his wife ambika

MLA Ankit bharti and his wife ambika

गाजीपुर की सैदपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के युवा विधायक अंकित भारती ने शादी कर ली है. अंकित भारती ने व्यवसायी आलोक मित्तल की बेटी अंबिका मित्तल से शादी की है. दोनों के शादी और सगाई से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं. अंकित भारती ने 16 अक्टूबर को नैनीताल के प्राइवेट रिसॉर्ट में शादी की है. ऐसे में आज सपा के मुखिया अखिलेश यादव, चाचा शिवपाल यादव और कई नेता, सांसद, विधायक उन्हें आशीर्वाद देने उनके पैतृक गांव रामपुर माझा पहुंचे हैं. 

कौन हैं विधायक अंकित भारती

अंकित महज 25 साल की उम्र में विधायक बन चुके हैं.अंकित भारती आज उत्तर प्रदेश विधानसभा के सबसे युवा सदस्य हैं.  इससे पहले वे गाजीपुर जिला पंचायत के सबसे कम उम्र के सदस्य रह चुके हैं. उनकी घोषित कुल संपत्ति 2.6 करोड़ रुपये है जिसमें 63.7 लाख रुपये की चल संपत्ति और 1.9 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. दिलचस्प बात यह है कि उनके ऊपर 1.1 करोड़ रुपये की देनदारी है. लेकिन कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.अंकित के पिता ओमप्रकाश भारती श्रम प्रवर्तन विभाग में आईएएस अधिकारी के पद से रिटायर्ड हैं. ओमप्रकाश भारती मुलायम सिंह और अखिलेश यादव की सरकारों में अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. दो बेटों में अंकित बड़े हैं और बचपन से ही राजनीति में उनकी गहरी दिलचस्पी रही है.

कौन हैं अंकित की दुल्हनिया अंबिका मित्तल?

अंकित भारती की पत्नी अंबिका मित्तल वर्तमान में एमबीए की छात्रा हैं. अंबिका अपने पिता के साथ फैमिली बिजनेस का मैनेजमेंट भी संभालती हैं.अग्रवाल समाज से ताल्लुक रखने वाले मित्तल परिवार का उत्तर भारत में बड़ा व्यवसायिक नेटवर्क है.अंबिका का परिवार मूल रूप से शामली (मुजफ्फरनगर) का रहने वाला है. लेकिन उनकी पूरी फैमिली गाजियाबाद में रहता है.  

No comments