HP News: मनाली में प्रवासी ने पत्नी की गला काटकर ली जान, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी, मामले की जांच जारी

मनाली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक बिहारी ने गला काटकर अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान रोहित कुमार (37) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से गांव मंगलपुर जिला पश्चिम चंपारण, बिहार का निवासी है।
रोहित मनाली में पेंटर का काम करता था और अपनी पत्नी निधि तथा छोटी बेटी के साथ गांव अलेऊ में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार को किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद रोहित ने गुस्से में आकर पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मनाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है, ताकि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया पुलिस स्टेशन मनाली में हत्या का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगामी जांच जारी है।
 
No comments